Encounter In Haridwar: पुलिस मुठभेड़ में उम्रकैद का फरार हत्यारा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक उम्रकैद की सजा काट रहा फरार हत्यारा गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2025, 7:04 AM IST
google-preferred

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक उम्रकैद की सजा काट रहा फरार हत्यारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में आरोपी विनोद उर्फ विक्की राजपूत (40 वर्ष) के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम मोखरा खेड़ी, थाना बहु अकबरपुर, जिला रोहतक, हरियाणा के निवासी के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस की गश्त टीम रविवार रात्रि करीब 1 बजे बहादराबाद क्षेत्र में रानीपुर झाल की ओर जा रही थी। इसी दौरान नहर पटरी पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन एक संदिग्ध ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे एक संदिग्ध भाग निकला, जबकि विक्की घायल होकर नीचे गिर पड़ा।

  • पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो फर्जी पहचान पत्र बरामद किए हैं। जब पुलिस ने विक्की से पूछताछ की, तो उसने बताया कि 2007 में गांव में एक रंजिश के चलते उसने अपने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर नसीब नामक व्यक्ति की हत्या की थी। इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और वह रोहतक जेल में बंद था।
  • विनोद ने बताया कि सितंबर 2023 में उसे 21 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था, लेकिन उसने जेल वापस लौटने की बजाय फरार होने का निर्णय लिया। उसके फरार होने के बाद से वह लगातार अपनी पहचान बदलते हुए अलग-अलग स्थानों पर छिपा रहा। हाल ही में, वह हरिद्वार पहुंचकर दौलतपुर गांव में रह रहा था।
  • पुलिस की इस सफलता से यह स्पष्ट होता है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए दूसरे फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
  • स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना दर्शाती है कि पुलिस की सक्रियता से अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलती है, लेकिन नागरिकों को भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की जरूरत है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखने का आश्वासन दिया है।

Location :