

उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक उम्रकैद की सजा काट रहा फरार हत्यारा गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
पुलिस मुठभेड़ में फरार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक उम्रकैद की सजा काट रहा फरार हत्यारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में आरोपी विनोद उर्फ विक्की राजपूत (40 वर्ष) के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम मोखरा खेड़ी, थाना बहु अकबरपुर, जिला रोहतक, हरियाणा के निवासी के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस की गश्त टीम रविवार रात्रि करीब 1 बजे बहादराबाद क्षेत्र में रानीपुर झाल की ओर जा रही थी। इसी दौरान नहर पटरी पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन एक संदिग्ध ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे एक संदिग्ध भाग निकला, जबकि विक्की घायल होकर नीचे गिर पड़ा।