मानसून बना आफत: उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश, प्रशासन अलर्ट, जानिये अपने जिले का हाल

उत्तराखंड में 23 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, नैनीताल, चंपावत समेत कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश की संभावना है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 July 2025, 7:30 AM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड में आज यानी 23 जुलाई 2025 को बारिश की संभावना है, जिसमें कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं। वहीं पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और अधिकतर क्षेत्रों में साल्थरों और गरज के साथ बारिश की सम्भावना है।

बता दें कि तापमान न्यूनतम लगभग 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके अलावा मौसम प्रभावशाली रहेगा। बारिश और बिजली कड़कने जैसी घटनाओं का अनुमान है।

अलर्ट और चेतावनियां
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, उधमसिंह नगर आदि जिलों में 22 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इनमें आज भी भारी व बिजली सहित बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं आगामी दिनों (23–24 जुलाई) भी मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी वर्षा का संभावित अनुमान जताया है।

आगामी 2–3 दिनों का पूर्वानुमान
24 जुलाई: गरज-चमक के साथ लगातार बारिश, पहाड़ी इलाकों में जल जमाव और सड़क पर फिसलन की आशंका।
25–26 जुलाई: गढ़वाल और कुमाऊँ में भारी से बहुत भारी बारिश—भूस्खलन का जोखिम बढ़ सकता है

देहरादून में मौसम पूर्वानुमान
तापमान: अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
बारिश की संभावना: आज बारिश की संभावना 60% है, जिसमें अधिकतम 1.8 मिमी बारिश हो सकती है।
आर्द्रता: आर्द्रता 83% तक रहने की संभावना है।

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में मौसम
देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग: इन जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़: इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट है।
अन्य जिले: अन्य जिलों में भी कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।

सावधानियां और सुरक्षा उपाय
लोगों को सलाह: मौसम की जानकारी लेते रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।
सड़क यातायात: भारी बारिश के कारण सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है, इसलिए यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।
नदियों और बरसाती नालों के पास सावधानी: भारी बारिश के कारण नदियों और बरसाती नालों में उफान आ सकता है, इसलिए इनके पास सावधानी बरतें।

प्रशासन की तैयारी
आपदा प्रबंधन: प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
स्कूल बंद: टिहरी जिले में बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 23 July 2025, 7:30 AM IST