देहरादून में अपहरण के बाद हत्या: जानें कैसे इन्कार बनी मौत की वजह

देहरादून के विकासनगर में 22 वर्षीय युवती का अपहरण कर, शारीरिक संबंध से इंकार पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। तीनों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह वारदात समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 30 September 2025, 4:37 PM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड के विकासनगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। 22 वर्षीय युवती का पहले अपहरण किया गया, फिर शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?

यह मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 7 सितंबर को युवती अचानक लापता हो गई थी। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी शहबाज ने अपने साथी फैजान और एक नाबालिग के साथ मिलकर पहले युवती का अपहरण किया और फिर उसे सुनसान स्थान पर ले गए।

Dehradun News: विकासनगर में लापता हुई छात्रा का शव बरामद, परिजनों में कोहराम

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसकी बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सबूत मिटाने की नीयत से पास की नहर में फेंक दिया गया।

पुलिस की तत्परता से खुला मामला

पुलिस ने 12 सितंबर को मुख्य आरोपी शहबाज को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान जब उसे रिमांड पर लिया गया, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी फैजान को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वहीं तीसरा आरोपी जो नाबालिग है, उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।

समाज और व्यवस्था पर सवाल

इस जघन्य अपराध ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को आक्रोशित किया है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और प्रशासन को और अधिक सख्ती से पेश आना होगा।

Dehradun: विकासनगर में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, विभागीय स्टॉलों पर उमड़ी भीड़

स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग

मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी ने कभी किसी का बुरा नहीं किया, लेकिन दरिंदों ने उसकी जिंदगी छीन ली। परिजन और स्थानीय लोग पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 30 September 2025, 4:37 PM IST