

उत्तराखंड में कल 24 घण्टे के लिए चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी थी, जो अब हट चुकी है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए एक बार फिर से यात्रा सुचारू कर दी गयी है। पढ़ें पूरी खबर
चारधाम यात्रा शुरू
Rudraprayag: तेज बारिश के चलते उत्तराखंड में जो केदारनाथ यात्रा बंद हो गई थी। वह एक बार फिर से शुरू हो गई है। बता दें कि यह यात्रा कल मौसम खराब होने के कारण रोक दी गई थी, जिसे प्रशासन ने आज खोल दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही वाहनों को रोकने के निर्देश दें। सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए यात्रियों को जत्थे बनाकर भेजा जा रहा है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बता दें कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 हजार यात्री सोनप्रयाग में मौजूद हैं।
यात्रा की वर्तमान स्थिति
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए यात्रा सुचारू कर दी गई है। साथ ही यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए भेजा जा रहा है। वहीं मुनकटिया में आज पहाड़ी से पत्थर नहीं गिरे, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो गई है। मुनकटिया से गौरीकुंड के लिए शटल सेवा भी शुरू कर दी गई है।
प्रशासन की अपील
केदारनाथ यात्रा शुरू करने को लेकर प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए ही यात्रा करें। वहीं पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सचेत है। केदारनाथ का पैदल मार्ग काफी जटिल है, और बरसात के कारण रास्तों में बड़े-बड़े झरने और नाले बहते हैं।
मौसम की स्थिति
केदारघाटी में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज जनपद में रेड अलर्ट जारी किया गया है। रुद्रप्रयाग जनपद में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2025 में चारधाम यात्रा की शुरुआत 2 मार्च से हुई थी, जिसमें केदारनाथ यात्रा भी शामिल है। केदारनाथ यात्रा मई से अक्टूबर तक चलती है, लेकिन नवंबर से अप्रैल तक मंदिर बंद रहता है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस वर्ष केदारनाथ यात्रा में काफी हादसे हो रहे हैं, जिसके चलते बीच- बीच में यात्रा बाधित हो रही है। फिलहाल प्रशासन आगे कोई घटना ना हो इसके लिए पूरी तरह से सचेत है।