ऑपरेशन कालनेमी की एक और बड़ी सफलता: तंत्र-मंत्र करने वाले पांच बहुरूपिया ढोंगी बाबा गिरफ्तार

कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन कालनेमी अभियान लगातार फर्जी साधु-संतों और समाज विरोधी तत्वों पर शिकंजा कस रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे इस विशेष अभियान को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र डोभाल के नेतृत्व में तीव्र गति से क्रियान्वित किया जा रहा है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 13 July 2025, 9:43 PM IST
google-preferred

Dehradun: कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन कालनेमी अभियान लगातार फर्जी साधु-संतों और समाज विरोधी तत्वों पर शिकंजा कस रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे इस विशेष अभियान को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र डोभाल के नेतृत्व में तीव्र गति से क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना पिरान कलियर पुलिस ने शनिवार देर शाम क्षेत्र में गश्त और चेकिंग के दौरान तंत्र-मंत्र और जादू-टोना करने वाले पांच बहुरूपिया ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।

ये सभी व्यक्ति साधु-संतों का वेश धारण कर भोले-भाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को अपने जाल में फंसा रहे थे। पुलिस को इन पर काफी समय से नजर थी, क्योंकि इनके कारण क्षेत्र में भ्रम और अव्यवस्था फैलने की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस के मुताबिक ये लोग टोने-टोटके और झाड़-फूंक के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते थे और कई बार कांवड़ यात्रियों को डराकर उनसे मूल्यवान वस्तुएं भी ठगने की कोशिश करते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जफर पुत्र मुंशी निवासी खड़खोड़ी थाना कुल्लई बाजार, जिला महाराजगंज (उ.प्र.), साबिर पुत्र कय्यूम निवासी मोहल्ला कड़जन बाजार, जिला सिपोल (बिहार), सलीम पुत्र मोहम्मद शाकिर निवासी कटरा पठानन थाना दक्षिण फिरोजाबाद (उ.प्र.), भीमसेन पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी जहांगीरपुरी (नई दिल्ली) और मोहम्मद हसन पुत्र सागर निवासी ग्राम दहा गांव थाना दोघट जिला बागपत (उ.प्र.) के रूप में हुई है।

पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये सभी लोग अलग-अलग राज्यों से आकर कांवड़ मेले की भीड़ में साधुओं की वेशभूषा में तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर लोगों को ठग रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने साफ निर्देश दिए हैं कि कांवड़ मेले के दौरान किसी भी प्रकार की फर्जी साधुगीरी, ढोंग या समाज विरोधी गतिविधि को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि कांवड़ यात्रा निर्विघ्न और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

ऑपरेशन कालनेमी के तहत अब तक कई फर्जी साधु पकड़े जा चुके हैं और पुलिस की इस मुहिम को आमजन का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं की आस्था के नाम पर ठगी और अंधविश्वास फैलाने वालों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए और हरिद्वार की पवित्रता को किसी भी हालत में आंच न आने दी जाए।

Location : 

Published :