Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल माल रोड पर अवैध पार्किंग विवाद, प्रशासन ने टैकसी चालकों को दी कड़ी चेतावनी

नैनीताल की माल रोड पर अवैध पार्किंग कर रही टैकसी वाहनों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने बुधवार को संयुक्त अभियान चलाया। टैकसी चालकों ने विरोध जताया लेकिन प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी और नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई का ऐलान किया।
Published:
नैनीताल माल रोड पर अवैध पार्किंग विवाद, प्रशासन ने टैकसी चालकों को दी कड़ी चेतावनी

Uttarakhand News:  उत्तराखंड के  नैनीताल की माल रोड पर पार्किंग  को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया था। अब इस मामले  ने नया मोड़ ले लिया। प्रशासन ने बुधवार को शहर की प्रमुख सड़क पर अवैध पार्किंग कर रही टैकसी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
प्रतिबंधित वाहनों के चालान की मांग
जानकारी के मुताबिक, एडीएम विवेक रॉय और एसडीएम नवाजिश खलिक की अगुवाई में परिवहन विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। जैसे ही चालान लगने लगे, कई टैकसी चालक सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने लगे। गुस्साए लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की एक खुशियों की सवारी को भी रोक दिया और साथ ही सरकारी विभागों में चल रहे प्रतिबंधित वाहनों के चालान की मांग शुरू कर दी।
Maharajganj News: निजी हॉस्पिटल की लापरवाही से इंजीनियर की मौत…न्याय के लिए भटकने को मजबूर, जानें पूरी खबर
सड़क किनारे वाहन पार्क करने की हरकत बर्दाश्त नहीं
यातायात बाधित होने पर एसडीएम ने तुरंत हस्तक्षेप किया और लोगों को फटकार लगाते हुए सड़क साफ करवाई। उन्होंने चेतावनी दी कि माल रोड पर किसी भी तरह के प्रतिबंधित वाहन चलाने या सड़क किनारे वाहन पार्क करने की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालान के साथ ही जब्त किए जाएंगे।
महराजगंज जिला जेल में बंद कानपुर के विधायक इरफान सोलंकी को मिली जमानत, इस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला
प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने लगे
इस अभियान में कर अधिकारी अनुभा आर्या और कोतवाल हेम चंद्र पंत भी मौजूद रहे। कुल मिलाकर प्रशासन ने यह साफ कर दिया कि माल रोड पर किसी को भी नियम तोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी।  वहीं कई टैकसी चालक सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने लगे
STF को मिली बड़ी सफलता; 7 साल से फरार अपराधी को किया गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी

 

Exit mobile version