आरटीओ ऑफिस के पास भीषण सड़क हादसा, दो चालकों की मौके पर मौत, एक घायल

ऋषिकेश में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरटीओ ऑफिस के पास सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में ट्रक और ट्रॉला आपस में भिड़ गए, जिसके बाद ट्रॉला देखते ही देखते आग का गोला बन गया। इस भीषण हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

Rishikesh: ऋषिकेश में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरटीओ ऑफिस के पास सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में ट्रक और ट्रॉला आपस में भिड़ गए, जिसके बाद ट्रॉला देखते ही देखते आग का गोला बन गया। इस भीषण हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरटीओ ऑफिस के पास अचानक ट्रॉला और बोरिंग मशीन से भरा ट्रक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉला पलटते ही उसमें आग लग गई। ट्रॉले का चालक बाहर निकलने की कोशिश करता रहा लेकिन आग की भीषण लपटों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर ट्रक के ड्राइवर ने भी टक्कर के झटके में दम तोड़ दिया। हादसे में ट्रक में मौजूद एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया, जिसे एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।

सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कई फायर टेंडरों की मदद से ट्रॉले में लगी आग पर काबू पाया गया। इसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने दोनों मृत चालकों के शवों को ट्रॉले और ट्रक से बाहर निकालकर जिला पुलिस को सौंपा।

घटना के चलते आरटीओ ऑफिस के आसपास लंबा जाम लग गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने ट्रैफिक को संभालते हुए सड़क को खाली कराया। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक ब्रेक लगाने के कारण यह हादसा हुआ।

फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल का ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे ने एक बार फिर शहर में सड़क सुरक्षा और ओवरलोड वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Location : 
  • Rishikesh

Published : 
  • 30 July 2025, 7:35 PM IST