Site icon Hindi Dynamite News

Dehradun में भीषण हादसा, LPG सिलिंडर में हुआ ब्लास्ट, 3 बच्चों समेत 5 लोग झुलसे

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को आगजनी की बड़ी खबर सामने आयी है। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गयी है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Dehradun में भीषण हादसा, LPG सिलिंडर में हुआ ब्लास्ट, 3 बच्चों समेत 5 लोग झुलसे

Dehradun: देहरादून के पटेल नगर में रविवार को बड़ा आग हादसा हो गया। एक घर में एलपीजी सिलिंडर में हुए गैस रिसाव के बाद ब्लास्ट हो गया जिससे तीन बच्चों समेच पांच लोग झुलस गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को 108 के माध्यम से दून अस्पताल में भर्ती कराया।

मौके पर फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया गया।

हादसा महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी, पूर्वी पटेलनगर के एक घर में हुई।

हादसे में घायलों की पहचान  जय साहू (38) पुत्र अशरफी लाल निवासी ग्राम असहीपुर थाना व जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश हाल टपरी थाना पटेलनगर देहरादून, सुनीता(35)पत्नी विजय साहू,  अमर(11) , सनी, अनामिका (08)  के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार घायल विजय साहू अपने बच्चों सहित एक छोटे से कमरे में रहता है। रात में सभी लोग सोये हुए थे। इस दौरान कमरे के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद थे। उसी कमरे में खाने के गैस सिलिंडर चूल्हा लगा हुआ था। गैस में धीरे-धीरे रिसाव हो रहा था।

Uttarakhand: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 8 पिस्तौल बरामद

सुबह 6:45 बजे के करीब बिजली के स्विच में लगी नंगी तार में हल्की सी स्पार्किंग हुई। इस दौरान कमरे में गैस में आग लग गई और धमाका हो गया। आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई। बलास्ट के बाद परिवारजन झुलस गए और एक दीवार का हिस्सा व दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हों गया।

Mansa Devi Temple Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, कई घायल

पटेल नगर  पुलिस ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम के माध्यम से घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड को भी बुलाया गया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि विजय साहू अपने परिवार के साथ एक छोटे से कमरे में रहते हैं। जहां रात भर खिड़की-दरवाजे बंद थे। कमरे में रखे गैस सिलेंडर से रात भर धीरे-धीरे गैस रिसाव हो रहा था। सुबह करीब 6:45 बजे बिजली के स्विच में नंगी तार से हुई स्पार्किंग के कारण घर में फैली गैस में आग लग गई। जिससे तेज धमाका हुआ।

पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्तपाल में उपचार चल रहा है।  मौके पर फॉरेंसिक टीम व बीडीएस टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version