

उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी। पर्वतीय जिलों में तेज बारिश व हवाओं की आशंका, प्रशासन अलर्ट पर। 67 सड़कें मलबा गिरने से बंद।
उत्तराखंड मौसम अपडेट (सोर्स- इंटरनेट)
Dehradun: उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में मानसून कर रफ्तार में कमी आएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र ने साथ ही देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद जताई है।
प्रभावित जिले और मौसम पूर्वानुमान
नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर इन जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून, उधम सिंह नगर और अन्य जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है।
प्रशासन की तैयारी
जिला अधिकारी ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं प्रशासन ने आपदा उपकरणों और वायरलेस सेट के साथ सतर्क रहने की तैयारी की है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों का मौसम
आने वाले दिनों में राज्य के अधिकतर जिलों में लाइट टू मॉडरेट रेन का अनुमान है, साथ ही बौछार और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। 10 जुलाई तक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 67 सड़कें बंद हो गईं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
सावधानियां और सुरक्षा उपाय
लोगों को सलाह दी जाती है कि वह मौसम की जानकारी लेते रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें। साथ ही भारी बारिश के कारण सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है, इसलिए यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें। यही नहीं भारी बारिश के कारण नदियों और बरसाती नालों में उफान आ सकता है, इसलिए इनके पास सावधानी बरतें।
मौसम अपडेट
पिछले 24 घंटों में कांडा में 51 मिमी, धारचूला में 44 मिमी, सहस्त्रधारा में 29 मिमी, भीमताल में 26 मिमी, डीडीहाट में 25 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।