Haridwar News: आरटीओ नेहा झा की सख्त चेतावनी, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य

हरिद्वार के सिडकुल कार्यालय में रविवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) नेहा झा ने की। पढ़ें पूरी खबर

Haridwar News: हरिद्वार के सिडकुल कार्यालय में रविवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) नेहा झा ने की। बैठक में सिडकुल परिवहन विभाग, आर.एम. सिडकुल, एसोसिएशन ऑफ सिडकुल तथा विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत सभी उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर की गई।

वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य

जानकारी के मुताबिक,  बैठक में कर्मचारियों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आरटीओ नेहा झा ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अब किसी भी कंपनी के परिसर में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी यदि वाहन चलाएंगे तो उन्हें सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा और इसका उल्लंघन करने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।

सड़क सुरक्षा केवल कानून का पालन 

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि कंपनियां अपने यहां सड़क सुरक्षा से संबंधित आंतरिक नीतियां तैयार करें और उन्हें कड़ाई से लागू करें। आरटीओ ने साफ कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का पालन करने का विषय नहीं बल्कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

सड़क हादसों की संभावनाएं 

इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था पर भी खास ध्यान देने को कहा गया। आरटीओ ने निर्देश दिया कि कंपनियां अपने गेट के बाहर सड़क पर किसी भी वाहन की पार्किंग न करें। सभी वाहनों की पार्किंग केवल कंपनी परिसर में बने निर्धारित पार्किंग स्थल में ही सुनिश्चित की जाए। इससे यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहेगी और सड़क हादसों की संभावनाएं कम होंगी।

कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई

परिवहन विभाग ने यह भी चेतावनी दी कि नियमों का पालन न करने वाली कंपनियों और उनके कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षा मानकों को लागू करने में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। बैठक का मुख्य संदेश यही रहा कि सड़क सुरक्षा केवल सरकारी विभागों की जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज के हर नागरिक का दायित्व है। इस पहल के माध्यम से उम्मीद जताई गई कि आने वाले समय में सिडकुल और आसपास के क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

आसमान में मंडरा रहा खतरा! UP में चोरी की नई चाल से लोगों में हड़कंप

 

 

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 21 September 2025, 2:55 PM IST