

हरिद्वार के सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी है, अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिडकुल थाना (फाइल फोटो)
हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार अवैध शराब की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, जिसके चलते जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सिडकुल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ग्राम हेतमपुर निवासी कुख्यात शराब तस्कर आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी नशा मुक्ति अभियान के प्रति पुलिस की गंभीरता और तत्परता को दर्शाती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस को इस संबंध में एक खास मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में है। साथ ही यह भी बताया गया कि इस तस्करी के पीछे हेतमपुर गांव का आशीष मुख्य सरगना है। सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस ने बिना समय गंवाए कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और कुछ ही देर में तस्कर को शराब की खेप के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने मुख्य तस्कर आशीष का नाम उगला, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आशीष को भी उसी दिन गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।
सिडकुल पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान केवल एक शुरुआत है, और भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे का कारोबार समाज के लिए एक गंभीर खतरा है और ऐसे अपराधों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में नशा तस्करी के विरुद्ध अभियान तेज़ी से जारी रहेगा और अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
शराब तस्करी के बढ़ते मामले पुलिस और समाज दोनों के लिए चिंता का विषय बनी हुए है, जिसके रोकथाम लगाना और देवभूमि की साख और पवित्रता को बनाए रखना बेहद आवश्यक हैं। पिछले दिनों देवभूमि के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को पब्लिक प्लैस में भी शराब का सेवन करते हुए देखा गया था।