Haridwar: संगीता राणा ने जापान में लहराया देश का परचम, सिल्वर मेडल जीता

जापान में आयोजित एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाली संगीता ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और मजबूत संकल्पशक्ति से रजत पदक जीतकर न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 July 2025, 4:03 AM IST
google-preferred

Haridwar: जापान में आयोजित एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन कर रहीं टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी संगीता राणा का हरिद्वार लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। संगीता ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और मजबूत संकल्पशक्ति से रजत पदक जीतकर न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रानीपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान शुक्रवार को खुद संगीता राणा के घर पहुंचे और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। विधायक चौहान ने संगीता को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और जब उन्हें सही मंच और अवसर मिलते हैं तो वे हर चुनौती को पार कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि संगीता राणा की यह उपलब्धि हर उस युवा के लिए एक उदाहरण है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को पाने का हौसला रखता है।

Uttarakhand Accident: पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी जीप, 8 लोगों की मौत, 3 घायल

इस अवसर पर विधायक चौहान ने क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि वे संगीता राणा से प्रेरणा लें और खेल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज को ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देना चाहिए ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें।

Uttarakhand Panchayat Elections: उत्तराखंड पंचायत चुनावों से जुड़ी बड़ी खबर, हाईकोर्ट के ताजा फैसले से मची खलबली, जानें पूरा अपडेट

संगीता राणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और स्थानीय लोगों को दिया जिन्होंने हर मुश्किल समय में उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनका लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतकर देश का झंडा और ऊंचा करना है। संगीता ने खासतौर पर लड़कियों से अपील की कि वे अपने सपनों को कभी छोटा न समझें और कठिन परिश्रम से हर मंजिल को हासिल करें।

टिहरी विस्थापित कॉलोनी में संगीता राणा के सम्मान में लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद, समाजसेवी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। संगीता की इस सफलता ने साबित कर दिया है कि बेटियां ही देश का सच्चा गौरव हैं और सही अवसर मिलने पर वे हर क्षेत्र में इतिहास रचने का सामर्थ्य रखती हैं।

Location : 

Published :