

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश की सभी शहरी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने अभियान की शुरुआत कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश की सभी शहरी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने अभियान की शुरुआत कर दी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लोक निर्माण विभाग (PWD) और नगर निकायों की टीमों को इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची तैयार
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि शहरी क्षेत्रों की सड़कें लोगों को सुगम और सुरक्षित आवागमन प्रदान करें। इसी क्रम में सोमवार से शहर की मुख्य और उपमार्गीय सड़कों का सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के अभियंता और नगर निगम की टीमें मिलकर क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची तैयार कर रही हैं। इसके बाद चिन्हित सड़कों पर मरम्मत और निर्माण कार्य शीघ्र गति से शुरू किया जाएगा।
क्षेत्रों में कार्यों की निगरानी
मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने के लिए केवल औपचारिक कार्यवाही न की जाए, बल्कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि लापरवाही या घटिया कामकाज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यों की निगरानी करें और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
संबंधित विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई
नगर निगम हरिद्वार में सहायक नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि निगम की सीमा में आने वाली सभी सड़कों का सर्वेक्षण कर समयबद्ध मरम्मत कराई जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समयसीमा के भीतर सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुईं, तो संबंधित विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
गड्ढा मुक्त सड़क अभियान
इस अभियान के शुरू होते ही स्थानीय नागरिकों में उम्मीद जगी है कि अब उन्हें जर्जर और गड्ढों से भरी सड़कों की परेशानी से निजात मिलेगी। बारिश और लगातार यातायात के दबाव से कई मार्गों की स्थिति बिगड़ चुकी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। गड्ढा मुक्त सड़क अभियान से न केवल आमजन को राहत मिलेगी बल्कि पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हरिद्वार की छवि भी बेहतर होगी।
Haridwar News: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना…फर्श पर दिया बच्चे को जन्म,डॉक्टर-नर्स बने तमाशबीन
जिलाधिकारी ने दोहराया कि अभियान का लक्ष्य केवल सड़क सुधार नहीं बल्कि शहर के समग्र यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता को परेशानी मुक्त आवागमन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप तय समय सीमा के भीतर हर सड़क को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा।