

हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कांवड़ यात्रा को सफल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए बैठक की। यात्रा के दौरान मांस-मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी और खाद्य गुणवत्ता की निगरानी होगी।
कांवड़ यात्रा (सोर्स-गूगल)
Haridwar : आगामी कांवड़ यात्रा को सफल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं को हर स्तर पर बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए सभी विभागों को समयबद्ध ढंग से तैयारी पूर्ण करनी होगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व सड़क मरम्मत, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, स्वास्थ्य सेवा, सफाई और सुरक्षा जैसे सभी इंतजाम पूरी तरह से दुरुस्त होने चाहिए। किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में दिए गए ये निर्देश
बैठक में निर्देश दिया गया कि कांवड़ पथ पर मांस-मदिरा की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सभी दुकानदारों को लाइसेंस जारी किया जाएगा और रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य होगा।
जलभराव की समस्या का हो निदान
वहीं सड़क परिवहन विभाग को जलभराव की समस्या वाले स्थलों पर निकासी और गड्ढे भरने के निर्देश दिए गए हैं। जल संस्थान और जल निगम को पेयजल स्टैंडपोस्ट स्थापित करने और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई। विद्युत विभाग को पार्किंग और प्रमुख मार्गों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और आवश्यकतानुसार जनरेटर की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
इन दिनों बंद रहेंगे स्कूल
नगर निगम और जिला पंचायत को पर्याप्त संख्या में शौचालय, मोबाइल शौचालय और सफाई व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को चेकपोस्ट पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश मिले हैं, जबकि शिक्षा विभाग को यात्रा मार्ग पर आने वाले स्कूलों को यात्रा अवधि में बंद रखने को कहा गया है।
पुलिस विभाग ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।