

हरिद्वार में नशा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है। नशा मुक्त अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।
हरिद्वार: नशा मुक्त देहरादून 2025’ अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह डोभाल के नेतृत्व में रानीपुर कोतवाली पुलिस और ANTF की टीम ने 8 किलो अवैध गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जो लंबे समय से संगठित तरीके से गांजे की तस्करी कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने विष्णु लोक कॉलोनी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी में मुस्ताक पुत्र ताहिर के पास 3 किलो गांजा बरामद हुआ, जबकि मुस्ताक की पत्नी और नवाब की पत्नी के बैग से कुल 5 किलो गांजा मिला। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी हरिद्वार आने वाले साधु-संतों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गांजा इकट्ठा करते थे और फिर पुड़िया बनाकर ₹100 में बेचते थे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से यह धंधा कर रहे थे और आसपास के इलाकों में गांजा सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, निरीक्षक रीना कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र तोमर, दिगपाल राणा और महिला कांस्टेबल अनीता गोसाई शामिल रहे।
वहीं ANTF टीम की कमान प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के हाथ में थी। उनके साथ उप निरीक्षक रणजीत सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी और महिला कांस्टेबल चांदनी बिष्ट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह डोभाल ने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और समाज को नशे से मुक्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं भी नशा तस्करी या इससे संबंधित गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समाज को नशे के जाल से बाहर निकाला जा सके।