

हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के निर्देशों पर नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Haridwar: हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के निर्देशों पर नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में थाना पथरी पुलिस ने सुभाषगढ़ तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लवनाथ पुत्र साक्षी नाथ, निवासी सपेरा बस्ती, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 18.58 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अवैध बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा आरोपी के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और स्मैक की तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी भी बरामद हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नशे के सौदागर के रूप में लंबे समय से सक्रिय था और हरिद्वार समेत आसपास के इलाकों में स्मैक की आपूर्ति करता था।
SSP हरिद्वार के नेतृत्व में ड्रग्स माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस को यह कामयाबी मिली है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक यशबीर सिंह नेगी, उप निरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल अजीत तोमर और कांस्टेबल राकेश नेगी शामिल रहे। टीम ने नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए इलाके में अन्य संभावित ठिकानों की भी निगरानी शुरू कर दी है।
Uttarakhand: ITI कर रहे छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले, प्रशिक्षण के दौरान मिलेंगे 8 हजार रुपए
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत हरिद्वार पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है और भविष्य में भी यह अभियान पूरी कड़ाई से जारी रहेगा।
SSP ने जिले के लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी नशे के कारोबार की कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि नशे के इस जाल को जड़ से खत्म किया जा सके।