Haridwar: राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों को मिला सम्मान, खेल प्रेमियों में दिखा जोश

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद में खेल विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हरिद्वार: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हरिद्वार का योग स्थलीय खेल परिसर रोशनाबाद खेल भावना और उत्साह से गूंज उठा। मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस 29 अगस्त को आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद हरिद्वार श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।

कार्यक्रम में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस अवसर पर 38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं तथा पावरलिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर जिले का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी संगीता राणा को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान पूरे परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा।

मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत जनपद हरिद्वार के चयनित बालक-बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया आह्वान

इस अवसर पर सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन और संघर्षशीलता की भावना भी भरते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को करियर और जीवन का हिस्सा बनाएं।

संसद खेल महोत्सव पोर्टल से मिलेगी अहम जानकारी

कार्यक्रम में सांसद द्वारा "संसद खेल महोत्सव पोर्टल" का भी उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर खिलाड़ियों को एक माह के भीतर पंजीकरण अनिवार्य है, जिससे उन्हें आगे की प्रतियोगिताओं और योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

हरिद्वार में पीएनबी बैंक में फर्जीवाड़ा, 28 लाख रुपये के मामले में तीन मैनेजर समेत 4 लोग जाएंगे जेल

इस भव्य आयोजन का संयोजन डॉ. नरेश चौधरी ने किया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री श्याम वीर सैनी, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, भाजपा हरिद्वार जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि, वार्ड सभासद, खेल प्रशिक्षक, जिला क्रीड़ा अधिकारी, खिलाड़ियों के अभिभावक और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

खेल परिसर में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था। बच्चों से लेकर युवा खिलाड़ियों तक, सभी ने इस अवसर को प्रेरणादायी माना। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से यह संदेश दिया गया कि जिले में खेलों और प्रतिभाओं को हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा।

Haridwar News: हरिद्वार में दहेज कांड का खुलासा, शादी के तीन साल बाद बहू की हत्या

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित यह समारोह हरिद्वार में खेलों के नए अध्याय की शुरुआत साबित हुआ, जिसने यह दिखाया कि समर्पण और अवसर मिलने पर स्थानीय खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सकते हैं।

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 30 August 2025, 3:55 AM IST