Site icon Hindi Dynamite News

HaridwarNews: डीएम और एसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, अफसरों को दिये ये निर्देश

श्रावण मास में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है। हरिद्वार में इन दिनों लाखों कांवड़िए पवित्र गंगा जल लेने पहुंचते हैं। इस बीच लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
HaridwarNews: डीएम और एसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, अफसरों को दिये ये निर्देश

Haridwar: श्रावण मास में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है। हरिद्वार में इन दिनों लाखों कांवड़िए पवित्र गंगा जल लेने पहुंचते हैं। इस बीच लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर दी है, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तत्परता ने यह साबित कर दिया है कि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मंगलवार सुबह से ही हो रही झमाझम बारिश के बावजूद हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कावड़ मार्ग का स्वयं निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कांवड़ियों से बातचीत की, उनकी समस्याएं जानीं और उनकी सुरक्षा और सुविधा का भरोसा दिलाया। डीएम और एसएसपी ने जगह-जगह रुककर श्रद्धालुओं का स्वागत किया और उन्हें फल, बिस्कुट तथा पानी की बोतलें वितरित कीं।

APPSC Recruitment: आंध्र प्रदेश में बीट ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, तुरंत करें आवेदन

जानकारी के अनुसार कावड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से होकर गुजरते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान डीएम मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के कारण कहीं भी जलभराव की स्थिति न बनने पाए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों और नगर निगम अधिकारियों को सतर्क रहने और लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इस मैदान पर खेलेंगे अपना आखिरी मैच

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनकी ड्यूटी की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात जवानों से बरसात में आने वाली दिक्कतों के बारे में पूछा और उन्हें आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में उनकी जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी।

दोनों अधिकारियों ने यात्रा मार्ग पर बनाए गए चिकित्सा शिविरों, पेयजल स्टॉल और शौचालयों की भी स्थिति देखी। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के बावजूद श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

संजय जगताप का भाजपा में कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण की शुरुआत

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि कांवड़ यात्रा श्रद्धा और आस्था का पर्व है। प्रशासन का प्रयास है कि हर श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा पूरी कर सके। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस दौरान स्थानीय लोग और व्यापारी भी प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते नजर आए। उन्होंने कहा कि बारिश में भी प्रशासन के आला अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरकर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं, यह बहुत सराहनीय कदम है।

कुल मिलाकर हरिद्वार प्रशासन की तत्परता और सेवा भावना ने साबित कर दिया कि चाहे मौसम कैसा भी हो, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Exit mobile version