Haridwar News: बीकेटीसी ने संभाली चंडी देवी मंदिर की कमान, बदलेगी व्यवस्थाएं

हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीकेटीसी ने मंगलवार को चंडी देवी मंदिर के प्रबंधन का जिम्मा संभाला लिया है। यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 July 2025, 3:34 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बुधवार को हरिद्वार के प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया। बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल अपनी टीम के साथ चंडी देवी मंदिर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले चंडी देवी मंदिर के दर्शन किये। इसके बाद चंडी देवी मंदिर का कार्यभार ग्रहण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बीकेटीसी के अधीन अभी 45 मंदिर आते हैं।

जानकारी के अनुसार टीम ने मंदिर के चढ़ावे, रसीद बुक, ऑनलाइन लेनदेन, सीसीटीवी और दफ्तर सहित सभी व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया।

सीईओ थपलियाल ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बीकेटीसी ने जिम्मेदारी संभाली है। मंदिर में चार स्टाफ सदस्यों की एक टीम तैनात की गई है, जो दैनिक और साप्ताहिक रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेगी।

थपलियाल ने स्पष्ट किया कि मंदिर की सभी परंपराएं जारी रहेंगी, लेकिन संचालन और नियंत्रण अब बीकेटीसी के पास होगा। कर्मचारियों और पुजारियों का काम यथावत रहेगा, पर सारा हिसाब-किताब, पैसा और सुरक्षा बीकेटीसी देखेगी।

मंदिर के ट्रस्टी आकाश बछिति ने हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। कहाए मंदिर का जो भी दान का पैसा कैश या ऑनलाइन आता है अब सबकुछ बीकेटीसी के सदस्यों की निगरानी में है।

पानी की बोतल बांटते दिखे कर्मचारी
बीकेटीसी टीम के पहुंचने पर कुछ मंदिर कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को मुफ्त पानी की बोतलें बांटनी शुरू कर दीं, जो पहले कभी नहीं देखा गया था। बताया जा रहा है कि टीम को प्रभावित करने के लिए ये कर्मचारी सक्रिय हो गए थे।

वहीं मंदिर के आय का प्रबंधन अब जब बीकेटीसी के नियंत्रण में रहेगा तो कर्मचारियों के वेतन आदि का भी निर्धारण करना होगा। पहले से चलती आ रही रसीद बुक का ही उपयोग किया जाएगा, लेकिन उसका प्रबंधन और लेखा-जोखा बीकेटीसी टीम करेगी।

बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बीकेटीसी की टीम ने मौके पर जा कर चंडीदेवी मंदिर के संचालन व प्रबंधन का दायित्व अग्रिम आदेश तक अपने नियंत्रण में ले लिया है। आगे जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा ।

चांदी देवी मंदिर, हरिद्वार में नील पर्वत पर स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, जो देवी चंडी को समर्पित है। यह मंदिर हरिद्वार के पंच तीर्थों में से एक माना जाता है।

बता दें हरिद्वार चंडी देवी मंदिर के तत्कालीन महंत रोहित गिरी पर बिना तलाक दूसरी शादी का आरोप था। इसके साथ महंत ने अपनी पहली पत्नी पर मंदिर में चोरी करने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर मुकदमा भी दर्ज करवाया गया।

मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ती राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने महंत की पहली पत्नी को अग्रिम जमानत दे दी थी। साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 13 अगस्त की तिथि नियत की गई है।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 3 July 2025, 3:34 PM IST