Haridwar: हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपम रावत की बिगड़ी तबीयत, समर्थकों में मची हलचल

हरियाली तीज के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकगीतों और नृत्यों ने महोत्सव को रंगीन बना दिया। लेकिन कार्यक्रम के दौरान उस समय हलचल मच गई।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 25 July 2025, 8:18 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: लक्सर रोड स्थित फेरूपुर के एक फार्म हाउस में शुक्रवार को हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपम रावत स्वयं मेजबान रहीं। यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधज कर शामिल हुईं।

हरियाली तीज के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकगीतों और नृत्यों ने महोत्सव को रंगीन बना दिया। लेकिन कार्यक्रम के दौरान उस समय हलचल मच गई जब विधायक अनुपम रावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। भीषण उमस और गर्मी के कारण उन्हें घबराहट महसूस होने लगी।

पहले तो समर्थकों ने उन्हें कूलर के पास बैठाकर राहत दिलाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति में कोई सुधार न होते देख कार्यकर्ताओं और परिजनों ने उन्हें तुरंत कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाकर प्राथमिक चिकित्सा दी।

इस बीच मौके पर मौजूद उनके पिता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को जैसे ही अपनी पुत्री की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली, वे तुरंत उनके पास पहुंचे और अनुपम रावत को आराम करने की सलाह दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और उनकी बेटी की तबीयत अब स्थिर है।

हालांकि कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिलाओं और समर्थकों में चिंता का माहौल छा गया था, लेकिन अनुपम रावत को प्राथमिक चिकित्सा और आराम दिलाने के बाद महोत्सव को दोबारा सामान्य रूप से आगे बढ़ाया गया। महिलाओं ने पारंपरिक झूले झूलकर और गीत गाकर हरियाली तीज का आनंद लिया।

स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। समर्थकों ने कहा कि अनुपम रावत हमेशा क्षेत्र की महिलाओं के उत्थान और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए सक्रिय रहती हैं, ऐसे में उनकी तबीयत का अचानक बिगड़ना सभी के लिए चिंता का विषय रहा।

फिलहाल विधायक अनुपम रावत की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है और उनके परिवार व चिकित्सकों की निगरानी में उन्हें आराम दिया जा रहा है। आयोजकों ने आश्वस्त किया है कि अगले वर्ष भी हरियाली तीज को और भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 25 July 2025, 8:18 PM IST