हरिद्वार: नशा मुक्त समाज की दिशा में हरिद्वार पुलिस ने चलाई ये मुहिम

नशा मुक्त समाज की दिशा में हरिद्वार पुलिस ने एक अनूठी पहल की। जिसमें युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 June 2025, 9:00 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: जनपद को नशे के अभिशाप से मुक्त करने के संकल्प के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमिंदर सिंह डोभाल के निर्देशन में मंगलवार को एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य आम जनता, विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें एक स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस बाइक रैली का शुभारंभ ऋषिकुल मैदान से हुआ, जिसे एसपी सिटी पंकज गैरोला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस बल का उत्साह देखने लायक था।

नगर क्षेत्र की विभिन्न चौकियों से पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी बाइक और स्कूटी पर सवार होकर इस रैली में शामिल हुए। साथ ही सरकारी चार पहिया वाहन भी इस अभियान में सहभागी बने, जिससे पूरे शहर में एक सशक्त और सशक्तिपूर्ण संदेश गया।

रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विभिन्न इलाकों से गुज़री, जहां आम नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया। जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों ने रुककर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया।

एसएसपी डोभाल ने इस अवसर पर कहा कि “नशा न केवल व्यक्ति की सेहत को प्रभावित करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी गहरा असर डालता है। हमें मिलकर एक ऐसा वातावरण बनाना है, जहां युवा नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।”

हरिद्वार पुलिस द्वारा इस प्रकार के जनजागरूकता अभियानों से स्पष्ट है कि अब नशे के खिलाफ जंग को जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है। यह रैली सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने की एक ठोस और प्रेरणादायक पहल थी, जो आने वाले समय में नशा मुक्त हरिद्वार की राह को मजबूत करेगी।

Location : 

Published :