हिंदी
कलियर क्षेत्र में मंगलवार देर शाम ग्रामीणों की सूझबूझ और बहादुरी से स्कूटी सवार दंपति से बैग लूटकर भाग रहे दो शातिर लुटेरों को पकड़ लिया गया। अचानक हुई वारदात से घबराए तेजपाल ने तुरंत शोर मचाया। तेजपाल की आवाज सुनते ही पास के खेतों और रास्तों पर मौजूद ग्रामीण एकत्रित हो गए और तेजी से लुटेरों के पीछे दौड़ पड़े।
Haridwar: कलियर क्षेत्र में मंगलवार देर शाम ग्रामीणों की सूझबूझ और बहादुरी से स्कूटी सवार दंपति से बैग लूटकर भाग रहे दो शातिर लुटेरों को पकड़ लिया गया। घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है, जब तेजपाल निवासी इब्राहिमपुर अपनी पत्नी के साथ भगवानपुर से स्कूटी पर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान नंगल के पास पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टक्कर लगने से तेजपाल की पत्नी के हाथ से छोटा बैग छूट गया, जिसे लुटेरे झपटकर फरार होने लगे। बैग में नगदी के अलावा पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक और अन्य पहचान पत्र थे। अचानक हुई वारदात से घबराए तेजपाल ने तुरंत शोर मचाया। तेजपाल की आवाज सुनते ही पास के खेतों और रास्तों पर मौजूद ग्रामीण एकत्रित हो गए और तेजी से लुटेरों के पीछे दौड़ पड़े।
ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए एक आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा जबकि दूसरे आरोपी को पीछा करते हुए नंगल गांव से पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने दोनों लुटेरों की जमकर खबर ली और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।
पूछताछ में पकड़े गए लुटेरों ने अपने नाम मुनव्वर निवासी काशीपुर और सूफियाना निवासी भोपाली थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश बताए हैं। दोनों के खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने उनके पास से छीना गया बैग, पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक और नगदी बरामद कर पीड़ित परिवार को सौंप दिया है।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों की सतर्कता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूक नागरिकों से ही अपराधियों के हौसले पस्त होते हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, एएसआई तरुण कुमार, कांस्टेबल सोनू चौधरी, अजब सिंह और राहुल चौहान शामिल रहे। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके। ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा अपराध टल गया और दंपति को उनका सामान सुरक्षित मिल गया।