Haridwar Crime: गोकशी की सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 200 किलो गौ मांस बरामद

हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोकशी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने मौके पर चार लोगों को गौ मांस के कट्टों को गाड़ी से उतारते हुए देखा।

Haridwar: हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोकशी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने कुल 200 किलो गौ मांस बरामद कर लिया है, जिसे बेचने की तैयारी की जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को वीर नामक व्यक्ति से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम भरतपुर में कुछ लोग नदी किनारे गोकशी कर गौ मांस को अपने घर में बेचने के लिए ला रहे हैं। सूचना मिलते ही बहादराबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई और उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, विजय प्रकाश तथा कांस्टेबल अंकित कुमार, चंदन सिंह चौहान, मुकेश नेगी, पंकज बिष्ट और महिला कांस्टेबल कविता के साथ ग्राम भरतपुर स्थित शुक्र के घर पर छापेमारी की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस टीम ने मौके पर चार लोगों को गौ मांस के कट्टों को गाड़ी से उतारते हुए देखा। पुलिस को आता देख चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन दो को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया, जबकि दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने अपने फरार साथियों के साथ मिलकर नदी किनारे गोवंश का वध किया था और मांस को बेचने के लिए घर लाया जा रहा था।

मौके पर बुलाई गई पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि सैनी ने बरामद मांस की जांच कर पुष्टि की कि यह गौ मांस है। पुलिस ने मौके से करीब 200 किलो गौ मांस के अलावा एक छुरी, एक तराजू और रस्सी भी बरामद की है, जिनका उपयोग गोकशी में किया गया था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं 3, 5 और 11 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

थाना प्रभारी बहादराबाद ने बताया कि क्षेत्र में गोकशी जैसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में पुलिस इसी तरह त्वरित कार्रवाई कर गोकशी जैसी आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाएगी।

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 25 July 2025, 2:29 AM IST