हरिद्वार: चंडी देवी मंदिर को मिला नया महंत, इनका हुआ पट्टाभिषेक 

महंत रोहित गिरी के जेल जाने के कुछ दिनों बाद, भवानी नंदन गिरी को शुक्रवार को चंडी देवी मंदिर का नया महंत नियुक्त किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: विजय यादव
Updated : 17 May 2025, 4:57 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: चंडी देवी मंदिर के नए महंत के रूप में भवानी नंदन गिरी का पट्टाभिषेक शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान के बाद, अब मंदिर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी आधिकारिक तौर पर महंत भवानी नंदन गिरी के कंधों पर आ गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी सहित कई प्रतिष्ठित संतों की उपस्थिति में महंत भवानी नंदन गिरी को मंदिर की गद्दी पर आसीन किया गया। इस अवसर पर संतों ने उन्हें चादर ओढ़ाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

नई जिम्मेदारी संभालने के बाद महंत भवानी नंदन गिरी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह उसी परंपरा और विधि-विधान का पालन करेंगे जिसके तहत उनके पूर्वज इस सिद्ध पीठ पर मां चंडी देवी की सेवा करते आए हैं।

हरिद्वार के प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर को मिला नया महंत (इमेज सोर्स- इंटरनेट)

उन्होंने सभी उपस्थित संतों का आशीर्वाद लिया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। महंत भवानी नंदन गिरी ने यह भी संकल्प लिया कि धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को मां चंडी देवी के दरबार में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए वे निरंतर प्रयास और प्रचार-प्रसार करते रहेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित बाबा हठयोगी ने महंत रोहित गिरी के हालिया गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया है, जिसका उद्देश्य इस महत्वपूर्ण सिद्ध पीठ की व्यवस्थाओं को भंग करना है।

उन्होंने इस साजिश को विफल करने के लिए नए महंत को जिम्मेदारी सौंपने के निर्णय को एक सराहनीय कदम बताया और महंत भवानी नंदन गिरी को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

पट्टाभिषेक के इस महत्वपूर्ण अवसर पर महंत राजेंद्र दास, रामविशाल दास और बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालुगण भी उपस्थित थे, जिन्होंने नए महंत को अपनी शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि पंजाब की एक महिला द्वारा महंत रोहित गिरी पर एक साल पुराने मामले का हवाला देते हुए गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने 14 मई को हरिद्वार से चंडी देवी मंदिर के तत्कालीन महंत रोहित गिरी को गिरफ्तार किया था।

इस घटनाक्रम के बाद ही मंदिर के नए महंत के रूप में भवानी नंदन गिरी का पट्टाभिषेक किया गया है, ताकि मंदिर की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहें।

Location : 

Published :