Uttarakhand: हरिद्वार बनेगा राष्ट्रीय खेल प्रतिभा का मंच, खिलाड़ियों के सपने होगें पूरे

पवित्र नगरी हरिद्वार ने नेशनल गेम्स 2025 के सफल आयोजन के जरिए देशभर में अपनी एक नई पहचान बनाई है। इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता में जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) शबली गुरुंग की भूमिका को महत्वपूर्ण माना गया।

हरिद्वार: पवित्र नगरी हरिद्वार ने नेशनल गेम्स 2025 के सफल आयोजन के जरिए देशभर में अपनी एक नई पहचान बनाई है। इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता में जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) शबली गुरुंग की भूमिका को महत्वपूर्ण माना गया। मंगलवार को शबली गुरुंग को शूट बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में एसोसिएशन के महासचिव चैंपियन सूरज रोड ने डीएसओ गुरुंग को मोमेंटो भेंट कर उनके नेतृत्व की सराहना की और कहा कि शबली गुरुंग का कर्मठ, विनम्र और अनुशासित व्यक्तित्व युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके कुशल मार्गदर्शन में ही नेशनल गेम्स 2025 का आयोजन यादगार बन सका।

इस सम्मान समारोह में प्रदीप, सैम, आसिफ सहित कई स्थानीय खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सफलता के लिए डीएसओ और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

हरिद्वार जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक शहर में नेशनल गेम्स जैसे बड़े आयोजन का सफलता पूर्वक संपन्न होना जिले के लिए गर्व की बात है।

खेलों के माध्यम से जिले के युवाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने के प्रयासों में जिला प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। शबली गुरुंग ने अपनी दूरदर्शिता से न सिर्फ आयोजन को व्यवस्थित किया बल्कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, उचित प्रशिक्षण और मंच भी उपलब्ध कराया।

नेशनल गेम्स 2025 में हरिद्वार की इस ऐतिहासिक सफलता ने यह साबित कर दिया कि धार्मिक नगरी होने के बावजूद यह शहर अब खेल प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें देशभर में पहचान दिलाने का काम भी कर रहा है। स्थानीय खेल प्रेमियों और युवाओं में इस आयोजन से नया उत्साह देखने को मिला है।

शूट बॉल एसोसिएशन ने डीएसओ गुरुंग को सम्मानित कर यह संदेश दिया कि एक सक्षम नेतृत्व, बेहतर प्रबंधन और स्थानीय सहयोग से किसी भी आयोजन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।

स्थानीय प्रशासन ने खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर, मैदान और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर खेल को बढ़ावा दिया है, जिससे भविष्य में हरिद्वार खेल मानचित्र पर और मजबूत पहचान बनाएगा।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 26 July 2025, 6:04 PM IST