हरिद्वार पुलिस की सख्त कार्रवाई: टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुए हालिया उपद्रव में शामिल लोगों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 July 2025, 7:22 PM IST
google-preferred

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुए हालिया उपद्रव में शामिल लोगों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर बीते दिन कुछ उपद्रवियों ने अचानक तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए हालात को संभाला और मौके से ही कुछ आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन उपद्रवियों को चिन्हित कर हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बीरेंद्र पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी सुल्तानपुर, थाना बवाना, दिल्ली; गोबिंद पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव टेढ़ी, थाना सुसरी, जिला मथुरा; और सुमित पुत्र सन्तोष निवासी ग्राम चोन डेरे, थाना डीबाई, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों ने टोल प्लाजा पर जबरन बैरियर तोड़े, कर्मचारियों से मारपीट की और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 121(2) (राज्य के विरुद्ध युद्ध छेड़ने की कोशिश), धारा 132 (राज्य के कर्मचारी को दंगे में उकसाना), धारा 352 (मारपीट), धारा 191(2) (झूठा साक्ष्य देना) के साथ-साथ सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

थाना प्रभारी बहादराबाद ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गंभीर अपराध है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि तोड़फोड़ और उत्पात मचाने वालों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय चश्मदीदों के बयान के आधार पर की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

परमेंद्र सिंह डोभाल ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन की सख्ती से ऐसे असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Location : 

Published :