Haridwar: पत्नी राधिका मर्चेंट संग हरकी पैड़ी पहुंचे अनंत अंबानी, गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार के हरकी पैड़ी में अनंत अंबानी ने पत्नी राधिका संग पूजन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 May 2025, 6:17 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी रविवार को अपनी पत्नी के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच हरकी पैड़ी पहुंचे। दोनों ने हाथ जोड़ते हुए हरकी पैड़ी में पूजा-अर्चना की। यहां श्री गंगा महासभा के पदाधिकारीयों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर कड़ी सुरक्षा के बीच अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट ने गंगा पूजन किया। पूजन के बाद उन्होंने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा से आशीर्वाद लिया।

जानकारी के अनुसार पूजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। हरकी पैड़ी के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सुरक्षा में विशेष सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी तैनात थे।

पूजन के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने कई श्रद्धालुओं से बात भी की। इस अवसर पर उन्होंने हरकी पैड़ी पर स्थित मंदिरों में भी दर्शन किए और पूजा अर्चना की।

अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मरचेंट के आगमन से हर की पैड़ी में भक्तों और श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ गई थी।

गंगा पूजन के बाद अनंत अंबानी ने श्रद्धालुओं से मिलकर गंगा की महिमा पर चर्चा की और धार्मिक कार्यों में अपनी भागीदारी को लेकर संतुष्टि जाहिर की। इस धार्मिक आयोजन ने हरिद्वार में एक सकारात्मक माहौल उत्पन्न किया।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की यह यात्रा धार्मिक आस्था और परंपराओं के प्रति उनकी श्रद्धा को दर्शाती है। इससे पहले भी वे विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना कर चुके हैं।

अनंत अंबानी शनिवार करीब 10:45 बजे प्राइवेट विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने करीब डेढ़ घंटा विमान में ही बिताया। इसके बाद वह 12:30 बजे एयरपोर्ट से बाहर निकले और होटल ताज को रवाना हुए।

Location : 

Published :