हिंदी
हल्द्वानी के धर्मपुरा में ट्रांसपोर्टर शंकर भुटियानी पर सरेआम हमला हुआ। आरोपित गगन सेठी ने सिर और आंख पर वार किया और खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है।
हल्द्वानी में सरेआम गुंडागर्दी (Img- Internet)
Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के पीसीएफ कंपाउंड धर्मपुरा के पास एक ट्रांसपोर्टर शंकर कुमार भुटियानी पर जानलेवा हमला किया गया। इस घटना में आरोपित गगन सेठी ने पीड़ित पर अचानक हमला किया और खुलेआम धमकी दी।
शंकर भुटियानी के अनुसार, वह अपने भाई से मिलने जय दुर्गा ट्रांसपोर्ट कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय बंद मिलने पर जैसे ही वह वाहन मोड़ रहे थे, तभी गगन सेठी अपने साथियों के साथ वहां मौजूद था। आरोप है कि उन्होंने अभद्र टिप्पणियां और गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर गगन सेठी ने किसी ठोस वस्तु से शंकर भुटियानी के सिर पर जोरदार वार किया। इस हमले में भुटियानी का चश्मा टूट गया और उनकी बाईं आंख पर गंभीर चोट आई। हाथापाई की इस घटना ने आसपास के लोगों में भी डर पैदा कर दिया।
Nainital Crime: हल्द्वानी में चोरों का आतंक, ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी; शहर में दहशत
हमलावर ने जाते-जाते भुटियानी को धमकी दी, “तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा… जहां भी दिखा, वहीं मार डालूंगा।” इस धमकी के बाद पीड़ित और उसका परिवार भयभीत है। शंकर भुटियानी ने बताया कि उन्हें अपनी जान का गंभीर खतरा है और आरोपित किसी भी समय बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।
पीड़ित मानसिक रूप से अत्यधिक भयभीत और प्रताड़ित है। उन्होंने अपने मेडिकल परीक्षण के लिए बेस अस्पताल हल्द्वानी का रुख किया और पुलिस में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान जुटा रही है ताकि आरोपित को जल्द पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जा सके।
ट्रांसपोर्टर पर हमला (Img- Internet)
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शहर में असुरक्षा की भावना बढ़ाती हैं। ट्रांसपोर्टर समुदाय विशेष रूप से इस हमले से भयभीत है और मांग कर रहा है कि आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
गगन सेठी, जो पहले से ही स्थानीय विवादों में शामिल रहा है, पर पुलिस की नजर है। इस घटना ने प्रशासन के लिए चेतावनी का संकेत दिया है कि सरेआम हुई हिंसा को रोकने के लिए कड़ी निगरानी की आवश्यकता है।
हल्द्वानी में स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने थार सीज कर किया लाइसेंस रद्द
शंकर भुटियानी ने कहा कि उन्हें न्याय की उम्मीद है और पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपित के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाए। कोतवाली हल्द्वानी ने जांच जारी रखते हुए कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।