हल्द्वानी रेलवे मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, फैसले का इंतजार, SSP ने पुख्ता की सुरक्षा

हल्द्वानी में बनभूलपुरा रेलवे विवाद की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। जिले में कड़ी निगरानी और पैनी चेकिंग जारी। हालांकि ताज़ा अपडेट यह है कि अदालत में सुनवाई शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है, क्योंकि कोर्ट में आज कई पुराने और गंभीर मामलों पर लगातार बहस चल रही है।

Haldwani: हल्द्वानी आज सुबह से ही एक अलग तरह की बेचैनी महसूस कर रहा है। बनभूलपुरा और रेलवे से जुड़े उस विवादित मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा गर्म है। हालांकि ताज़ा अपडेट यह है कि अदालत में सुनवाई शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है, क्योंकि कोर्ट में आज कई पुराने और गंभीर मामलों पर लगातार बहस चल रही है।

हल्द्वानी वाला केस 24वें नंबर

अदालत की सूची के अनुसार यह मामला दिन की सुनवाइयों में काफी नीचे रखा गया है। अभी जो जानकारी मिल रही है, उसके हिसाब से कोर्ट 11वें नंबर के एसआईआर मामले पर सुनवाई कर रहा है, जबकि हल्द्वानी वाला केस 24वें नंबर पर है। इसी वजह से शहर के लोग टीवी, मोबाइल और सोशल मीडिया पर नज़र टिकाए हुए हैं, ताकि पता चल सके कि कब बहस शुरू होती है। बनभूलपुरा के लोगों में खास तौर पर उत्सुकता बनी हुई है, क्योंकि आज का दिन इस पूरे प्रकरण के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

Haldwani: शादी-बारात के सीजन में पुलिस का बड़ा फैसला; भारी ट्रॉली और हाई-बेस DJ पर प्रतिबंध, जानें क्यों?

इधर नैनीताल पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। संभावित फैसले से पहले पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। रेलवे भूमि अतिक्रमण विवाद के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने खुद हालात की कमान संभाल ली है। वह सुबह से ही फील्ड में मौजूद होकर चेकिंग, तैनाती और सुरक्षा प्रबंधों पर नजर रख रहे हैं।

होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस की ओर से साफ चेतावनी दी गई है कि अदालत का फैसला जो भी आए, उसे शांतिपूर्वक स्वीकार करना ही सबसे जरूरी है। कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर की सीमाओं पर गाड़ियों की चेकिंग बढ़ा दी गई है, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात है और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

Haldwani News: हल्द्वानी में गोवंश का सिर मिलने से तनाव, वायरल वीडियो ने गांव में मचाया हड़कंप

हल्द्वानी इस समय फैसले का इंतजार कर रहा है और हर कोई यह जानना चाहता है कि आज सुप्रीम कोर्ट से क्या दिशा मिलती है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 2 December 2025, 4:53 PM IST