हिंदी
हल्द्वानी में भाजपा पार्षद अमित बिष्ट ने नितिन लोहनी को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पार्षद को हिरासत में लिया और हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त किया। जांच में पुराने विवाद या तात्कालिक कारण की संभावना पर गौर किया जा रहा है।
हल्द्वानी में पार्षद ने युवक को गोली मारकर हत्या की
Halwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी के जज फार्म क्षेत्र में रविवार देर रात एक 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। पुलिस के अनुसार, भाजपा पार्षद अमित बिष्ट ने नितिन लोहनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों और मृतक के दोस्त के मुताबिक, नितिन लोहनी और उसका दोस्त रविवार रात करीब 11:45 बजे किसी पार्टी से लौट रहे थे। दोनों जज फार्म क्षेत्र में पार्षद अमित बिष्ट के घर पहुंचे और घंटी बजाई।
जैसे ही घंटी बजाई गई, अमित बिष्ट बाहर निकले और दो नाली वाली बंदूक लेकर सीधे फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली जमीन पर लगी, जिसके छर्रे नितिन के दोस्त को भी लगे। दूसरी गोली सीधे नितिन को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Nainital Crime News: हल्द्वानी में राधिका ज्वैलर्स चोरी का खुलासा, 4 चोर गिरफ्तार, ऐसी रची साजिश
मौके पर मौजूद मित्र ने बताया कि पार्षद का बेटा भी वहां मौजूद था और उसने पिस्टल लेकर दोनों युवकों को डराने का प्रयास किया। घटना के तुरंत बाद नितिन को आनन-फानन में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। हल्द्वानी कोतवाली की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपित पार्षद अमित बिष्ट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा थी या किसी तात्कालिक विवाद के कारण हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
त्वरित कार्रवाई में गिरफ्तार
नितिन के दोस्त ने बताया कि वह रात भर डर के साये में रहा। सुबह होने पर उसने पुलिस कोतवाली जाकर अपना बयान दर्ज कराया। उसने बताया कि नितिन अमित बिष्ट के परिवार को पहले से जानता था, लेकिन घटना अचानक हुई और किसी तरह का चेतावनी नहीं दी गई।
घटना के बाद जज फार्म और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में ऐसी हिंसक वारदातें पहले नहीं हुई थीं और इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज को भी कब्जे में लिया है और पड़ोसियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
अभी तक भाजपा द्वारा इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और पार्टी पर दबाव बढ़ रहा है कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। इसमें हत्या के कारण, किसी पूर्व रंजिश का असर, और आरोपी पार्षद के बेटे की भूमिका की भी पड़ताल शामिल है। इसके अलावा, पुलिस आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और किसी अन्य अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त तैनाती कर रही है।