हल्द्वानी में H3N2 Virus का कहर, 12 मरीज पॉजिटिव मिले; डॉक्टरों ने दी चेतावनी

हल्द्वानी में एच3एन2 वायरस ने दस्तक दी है। डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल की लैब में पिछले दो माह में 12 मरीज पॉजिटिव पाए गए। चिकित्सकों ने संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी।

Haldwani: हल्द्वानी में दिल्ली और मुंबई के बाद अब एच3एन2 वायरस ने दस्तक दे दी है। डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल की लैब में पिछले दो माह के भीतर किए गए परीक्षण में बारह मरीजों में यह वायरस पाया गया है। कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार भी किया गया है। चिकित्सकों ने लोगों से कहा है कि वे संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें।

एसटीएच की लैब में शहर के विभिन्न अस्पतालों से भेजे गए सैंपल की जांच निशुल्क की जाती है। गले से लिए गए सैंपल की मोलिक्यूलर टेस्टिंग के बाद वायरस की पहचान की जाती है। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ उमेश ने बताया कि जुलाई में 109 सैंपल की जांच हुई जिसमें सात मामले पॉजिटिव पाए गए। इनमें से छह मरीजों में एच3एन2 वायरस की पुष्टि हुई और एक मरीज कोविड पॉजिटिव निकला।

अगस्त माह में 104 सैंपल की जांच हुई जिसमें छह पॉजिटिव मामले सामने आए। अब कुल बारह पॉजिटिव मरीजों में चार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि सभी का उपचार सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।

डॉक्टरों ने कहा कि एच3एन2 इंफ्लूएंजा के लक्षण तेज बुखार, लगातार खांसी, शरीर में दर्द, पेट दर्द, गले में खराश, कमजोरी, उल्टी और आंख में दर्द के रूप में दिखते हैं। लोगों को इन लक्षणों पर ध्यान देने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

Location :