Dehradun: विकास नगर में भव्य राम बारात, श्रद्धालुओं ने झांकियों में रचाई रामकथा की जादुई झलक

विकास नगर में आयोजित भव्य राम बारात में श्रद्धालुओं का उमड़ा उत्साह। झांकियों में श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी के साथ श्री कृष्ण-राधा की भी झांकियां, इस आयोजन में 60 वर्षों की परंपरा को जीवित किया गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 September 2025, 11:30 AM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून जनपद के विकास नगर में इस बार भी भव्य राम बारात का आयोजन किया गया, जो न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर का एक अहम हिस्सा भी है। विकास नगर के चौक बाजार में आयोजित इस रामलीला का आयोजन पिछले 60 वर्षों से लगातार किया जा रहा है और इस साल भी यह परंपरा पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ जीवित रही।

राम बारात का आकर्षण

सोमवार की शाम 7:00 बजे, रामलीला चौक बाजार के द्वारा आयोजित यह राम बारात मंडी चौक से शुरू होकर मेन बाजार होते हुए डाकपत्थर रोड तिराहे से रामलीला ग्राउंड तक पहुंची। इस दौरान श्रद्धालु और दर्शक बारात का स्वागत करने के लिए सड़कों पर जमा हो गए थे। राम बारात में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, जिनमें प्रमुख रूप से श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकियां शामिल थीं। इन झांकियों में कलाकारों ने पारंपरिक भारतीय कला और संस्कृतियों का बखूबी चित्रण किया, जिससे हर किसी ने मनमोहक दृश्य देखे।

विकासनगर में क्षेत्रीय विधायक की व्यापारियों संग बैठक, बाहर से आए फेरीवालों पर रोक, स्थानीय व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

झांकियों में श्री राम और श्री कृष्ण की झलक

राम बारात की प्रमुख विशेषता थी कि इसमें केवल राम और लक्ष्मण ही नहीं, बल्कि श्री कृष्ण और राधा की भी झांकियां प्रदर्शित की गईं। श्री कृष्ण राधा के रूप में सजे कलाकारों ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए। झांकियों की सजीवता और कलाकारों का अभिनय श्रद्धालुओं को जैसे एक अलग ही दुनिया में ले गया।

राम बारात का रूट काफी आकर्षक था, जहां यह मंडी चौक से होते हुए शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए रामलीला ग्राउंड तक पहुंची। बारात के दौरान हर जगह उल्लास और खुशी का माहौल था। रास्ते में कई लोग बारात के साथ चलते हुए इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का हिस्सा बने।

उत्साही श्रद्धालुओं की उपस्थिति

राम बारात को देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज से भी श्रद्धालु पहुंचे थे। उनका उत्साह और श्रद्धा देखते ही बनती थी। रामलीला के साथ जुड़ी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित रखने की इस कोशिश ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। इस अवसर पर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की भीड़ ने इस राम बारात को पूरी श्रद्धा के साथ देखा और भगवान श्री राम की महिमा का बखान किया।

धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा का आदान-प्रदान

राम बारात के आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन ना केवल धार्मिक परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि स्थानीय समाज में एकता और प्रेम की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। विकास नगर में आयोजित इस भव्य राम बारात ने अपनी विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित किया।

Dehradun News: विकासनगर में गणेशोत्सव की रौनक, भक्तों ने हर्षोल्लास से की गणपति की अगवानी

विकास नगर की रामलीला की 60 साल पुरानी परंपरा

यह आयोजन पिछले 60 वर्षों से लगातार हो रहा है, और हर साल इसकी भव्यता और उल्लास बढ़ता ही जा रहा है। रामलीला में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्गों के लोग सक्रिय रूप से शामिल होते हैं और इसके माध्यम से वे रामकथा के गूढ़ संदेशों को जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं। इस आयोजन ने क्षेत्रीय समुदाय को एकजुट करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 23 September 2025, 11:30 AM IST