

सीएसआईआर – केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई), रुड़की द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को संस्थान परिसर में भव्य समापन हुआ।
Roorkee News: सीएसआईआर - केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई), रुड़की द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को संस्थान परिसर में भव्य समापन हुआ। ‘भवन निर्माण प्रौद्योगिकियों में नवीनतम प्रवृत्तियां’ विषयक इस प्रशिक्षण का आयोजन 16 से 18 जुलाई तक किया गया। देशभर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों से आए छात्रों ने इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लेकर नवीन तकनीकों की बारीकियों को सीखा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, समापन समारोह में सीबीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक एवं वास्तुविद श्री एस.के. नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को नवाचार की दिशा में प्रेरित करते हैं और उन्हें सतत एवं ऊर्जा दक्ष निर्माण तकनीकों से जोड़ते हैं। उन्होंने भवन निर्माण क्षेत्र में तकनीकी उन्नति और पर्यावरणीय स्थिरता के संतुलित समावेशन पर बल देते हुए कहा कि आने वाला समय हरित भवनों और स्मार्ट निर्माण तकनीक का है।
तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी
कार्यक्रम में आउटरीच, प्रचार-प्रसार सेवा प्रभाग (ओडीएस) के प्रमुख श्री नदीम अहमद ने कहा कि आज का निर्माण उद्योग पारंपरिक तरीकों से आगे बढ़कर उन्नत तकनीकों और स्मार्ट समाधानों की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में छात्रों में व्यावहारिक कौशल का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को ऊर्जा दक्ष भवन निर्माण, स्मार्ट निर्माण प्रणालियों और टिकाऊ निर्माण तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी दी गई।
पर्यावरण अनुकूल निर्माण
इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ताबिश आलम के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रजनी सहित ओडीएस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीन दिन के प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को स्मार्ट निर्माण प्रणालियों, हरित भवन अवधारणाओं और पर्यावरण अनुकूल निर्माण सामग्री के बारे में विस्तार से बताया।
सीबीआरआई की भूमिका
समापन सत्र में प्रतिभागियों को उनके सक्रिय योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और करियर उन्मुख बताया तथा संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की सराहना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन ने सीबीआरआई की भूमिका को तकनीकी शिक्षा और निर्माण क्षेत्र में नवाचार के केंद्र के रूप में और भी मजबूत किया है।