Crime in Dehradun: डोईवाला में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका, कोतवाली का घेराव

डोईवाला के कुड़कावाला क्षेत्र में 13 वर्षीय बालिका का शव संदिग्ध हालत में मिला। परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई। घटना से नाराज़ भीड़ ने कोतवाली घेराव कर आरोपियों को सौंपने की मांग की। जानिये पूरा मामला

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 July 2025, 11:50 AM IST
google-preferred

Doiwala: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला कोतवाली अंतर्गत बल्लावाला कुड़कावाला क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक माइनिंग प्लांट में 13 वर्षीय बालिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। लड़की का शव प्लांट में खिड़की के लटका मिला। इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में रोष फैल गया। परिजनों ने इस मामले में रेप और हत्या की आशंका जतायी है। गुस्साये लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक डोईवाला के केशवपुरि बस्ती की एक 13 वर्षीय बालिका कबाड़ बिनने गई थीं। लेकिन बाद में उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ।  बालिका माइनिंग प्लांट के पास मृत अवस्था में पड़ी मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक के साथ दुर्व्यवहार करने और उसकी हत्या की आशंका स्थानीय लोगों द्वारा जतायी जा रही है। घटना से गुस्साये हिंदू संगठन के अलावा केशवपुरी बस्ती के तमाम लोग कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि बालिका के साथ गंदा काम किया गया।

ये है पूरी घटना
बता दें कि 13 वर्षीय बच्ची के साथ मौके पर मौजूद दो महिलाओं ने बताया कि वे तीनों कूड़ा कबाड़ बिनने का काम करती हैं और रोज की तरह कल वह कूड़ा कबाड़ बिनने कुड़कावाला की ओर गई थी। वहां एक प्लांट के पास कबाड़ बिनते वक्त स्क्रीनिंग प्लांट से कुछ लड़कों ने उनके साथ मारपीट की और 13 वर्षीय बालिका को उसके बालों से घसीट कर प्लांट के अंदर कमरे में ले गए।

घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात

घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात

मां को आया पुलिस का फोन
महिलाओं ने बताया कि वे इतना डर गई कि वह वहां से भाग गई और डोईवाला पहुंचकर सारी घटना की जानकारी उन्होंने लड़की के परिजनों को दी।

13 वर्षीय बालिका की मां ने बताया कि जब वह अपने मजदूरी पर काम कर रही थी तब डोईवाला कोतवाली से पुलिस का फोन आया कि आपकी बेटी को देहरादून अस्पताल में ले जाया गया है। जब मां देहरादून अस्पताल पहुंची तो वहां अपनी बेटी को देख बेहोश हो गई।

पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए बड़े सवाल
पीड़ित मां ने आगे बताया कि उसकी बेटी की मृत्यु हो चुकी थी। उसने सवाल उठाया कि बिना परिजनों को बताएं पुलिस वाले उनकी बेटी को देहरादून अस्पताल कैसे ले गए? मां को इस घटना का पूरा विवरण क्यों नहीं दिया गया? मां ने कहा कि मेरी 13 वर्षीय बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। पुलिस वाले मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं?

हिंदू संगठन ने लिया मामले का संज्ञान
इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम की स्थिति पैदा हो गई। जब इस घटना का पूरा मामला हिंदू संगठन के संज्ञान में आया, तो हिंदू संगठन और केशव पुरी राजीव नगर के तमाम लोगों ने डोईवाला कोतवाली का घंटों तक घेराव किया। बाद में भीड़ बेकाबू होने के कारण डोईवाला चौक पर घेराव चक्का जाम और यातायात को रोक धरना प्रदर्शन किया गया

कोतवाली का घेराव करते हुए लोग

कोतवाली का घेराव करते हुए लोग

पुलिस ने आक्रोशित जनता को समझाया
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस प्रशासन दल बल के साथ डोईवाला नगर चौक पर तैनात रहा। सीओ संदीप नेगी के पहुंचने पर जनता को समझाया गया ताकि चक्का जाम रोका जा सके, लेकिन आक्रोशित भीड़ स्क्रीनिंग प्लांट कोशिश करने और बालिका के आरोपियों को उनके हवाले करने की मांग पर अड़ी रही।

पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

Location : 

Published :