नैनीताल में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: लीसा तस्करों पर कसा शिकंजा, जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड के नैनीताल में वन विभाग की टीम ने अवैध लीसा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लीसा तस्करों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 2 July 2025, 9:53 AM IST
google-preferred

Nainital: उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां नैनीताल हल्द्वानी मार्ग स्थित सलड़ी गांव के पास तराई पूर्वी वन प्रभाग की एसओजी टीम और नैनीताल वन प्रभाग की टीम ने की संयुक्त रूप से अवैध लीसा के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान टीम ने सलड़ी गांव के पास छापेमारी कर लीसे से लदी पिकअप कार को जब्त किया है। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।

कार्रवाई की जानकारी
वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप कार में लीसा लदकर पहाड़ से हल्द्वानी की ओर आ रही है। सूचना के आधार पर एसओजी टीम ने जगह-जगह नाकाबंदी की और देर रात फिर से मुखबिर से सूचना मिली कि लीसे से लदी पिकअप कार सलड़ी गांव के आसपास खड़ी है। एसओजी टीम ने नैनीताल वन विभाग के वन क्षेत्र अधिकारी से संपर्क किया और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी।

तस्करों की गिरफ्तारी नहीं
वन विभाग की टीम को देखकर लीसा तस्कर मौके से फरार हो गए। तस्करों ने पिकअप कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन वन विभाग ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और भारी मात्रा में लीसा बरामद किया।

वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग की इस कार्रवाई से लीसा तस्करों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग ने पिकअप कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम फरार तस्करों की तलाश में जुटी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

नैनीताल में वन विभाग की अन्य बड़ी कार्रवाई
अतिक्रमण पर कार्रवाई:
वन विभाग ने बारा पत्थर में घोड़ा स्टैंड क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण सफाई अभियान चलाया और कई वर्षों से अतिक्रमण कर रखी गई जमीन को मुक्त कराया।
अवैध निर्माण पर कार्रवाई: जिला प्रशासन और वन विभाग ने हल्द्वानी में गौला नदी के किनारे अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वन भूमि पर बनी 100 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया।
वन भूमि पर कब्रस्तान निर्माण पर रोक: वन विभाग ने वन भूमि पर सरकारी धनराशि से कब्रस्तान की चाहरदीवारी के निर्माण पर कार्रवाई की।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 2 July 2025, 9:53 AM IST