Uttarakhand News: घंटाकर्ण महावीर मंदिर के कपाट खुले, तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम‌ शुरू

बदरीनाथ धाम के समीप माणा स्थित भगवान घंटाकर्ण मंदिर के कपाट खुल चुके हैं। आगे की जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 June 2025, 3:08 PM IST
google-preferred

माणा: उत्तराखंड के बदरीविशाल क्षेत् से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां घंटाकर्ण महावीर माणा घन्याल मंदिर के कपाट 15 जून पूर्वाह्न 11 बजे खुल गए हैं। बता दें कि यह कपाट हर साल आषाढ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोले जाते हैं। इसी के साथ ही घंटाकर्ण महावीर की तीन दिवसीय जैठ पुजै भी शुरू हो जाती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार कपाट खुलने की प्रक्रिया प्रात: नौ बजे से शुरू हो गयी थी। बता दें कि सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा मंदिर के कपाट खुले, उसके बाद देवी देवताओं श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना के बाद पुराने मंदिर से समारोह पूर्वक भगवान घटाकर्ण जी की प्रतिमा को समारोह पूर्वक माणा गांव स्थित मंदिर में विराजमान किया गया।

मंदिर को फूलों से सजाया
बताते चलें कि इसी के साथ बद्रीनाथ धाम के समीप स्थित देश के प्रथम गांव माणा स्थिति भगवान घंटाकर्ण मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष हेतु खोले गए। इस खास अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया और साथ ही महिला मंगल दल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में परंपरागत नृत्य का आयोजन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान परंपरागत नृत्य का आयोजन हुआ और श्रद्धालुओं को प्रसाद भी बांटा गया। प्रसाद वितरण के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी आयोजित हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु और तीर्थयात्री भगवान घंटाकर्ण मंदिर में दर्शन‌ को पहुंचे।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग
इस अवसर ग्राम पंचायत प्रधान पीताम्बर मोल्फा, घंटाकर्ण जी के पश्वा आशीष कनखोली, मंगलेश्वर पश्वा रघुवीर सिंह, विश्वकर्मा पश्वा दिलबर, पूजा समिति अध्यक्ष जगदीश रावत, उपाध्यक्ष गुमान सिंह बड़वाल, सरपंच रघुवीर सिंह परमार, मोहन सिंह मोल्फा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बड़वाल, पश्वा गण क्रमश कुंदन सिंह टकोला, भगत सिंह टकोला, जगवीर परमार, केसर सिंह रावत, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं तीर्थयात्री मौजूद रहे।

ऐसे रहा कार्यक्रम
भगवान घंटाकर्ण जी की दौड्या पूजा के बाद संध्या भजन शुरू की गयी। सोमवार को भी विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। मंगलवार 17 जून को जैठ पूजा के समापन अवसर पर ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक दरवान नैथवाल के गीतों की प्रस्तुति की जाएगी। इसके बाद मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला कार्यक्रम का समापन करेंगे तथा पुरस्कार वितरण करेंगे।

Location : 

Published :