देहरादून में चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला, मिनटों में सब हुआ खाक; 15 यात्री बाल-बाल बचे

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। बस लोहाघाट से देहरादून आ रही थी। चालक सहित 15 यात्री सुरक्षित रहे। आग से बस पूरी तरह जल गई, प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 January 2026, 12:19 PM IST
google-preferred

Dehradun: देहरादून जनपद के डोईवाला क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती उत्तराखंड रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। यह घटना लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत साईं मंदिर के समीप हाईवे पर हुई, जहां कुछ ही मिनटों में बस आग की लपटों में घिर गई। गनीमत यह रही कि बस में सवार सभी यात्री और चालक समय रहते बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

लोहाघाट से देहरादून आ रही थी बस

जानकारी के अनुसार यह रोडवेज बस उत्तराखंड के लोहाघाट से देहरादून की ओर आ रही थी। बस में चालक सहित कुल 15 सवारियां मौजूद थीं। सुबह करीब सवा चार बजे के आसपास जब बस लालतप्पड़ साईं मंदिर के सामने हाईवे पर पहुंची, तभी अचानक बस के अगले हिस्से से धुआं निकलता दिखाई दिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

देहरादून में बिल्डर शाश्वत गर्ग का मामला: पुलिस और ईडी की जांच, हो सकती है संपत्तियों की कुर्की

चालक की सूझबूझ से टली जनहानि

आग लगते ही चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। यात्रियों ने बताया कि अगर कुछ मिनट की भी देरी होती तो स्थिति बेहद भयावह हो सकती थी।

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही लालतप्पड़ चौकी प्रभारी विनय मित्तल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि साईं मंदिर के समीप हाईवे पर बस में आग लगने की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस को रवाना किया गया। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

इलाके में मचा हड़कंप

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। बस के इंजन और केबिन हिस्से में आग तेजी से फैलने की बात सामने आई है।

हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित

बस में आग लगने की घटना के बाद देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर यातायात को नियंत्रित किया और आग बुझने के बाद जली हुई बस को सड़क से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।

यात्रियों में दहशत, लेकिन राहत की सांस

इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल देखने को मिला, लेकिन सभी के सुरक्षित बच जाने पर राहत की सांस ली गई। यात्रियों ने रोडवेज प्रशासन से बसों की तकनीकी जांच को और सख्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

देहरादून में यातायात का नया अध्याय: पुलिस कार्रवाई से घटे हादसे, पढ़ें पूरी खबर

बड़ा हादसा टलने से राहत

इस भीषण आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि न होना प्रशासन और यात्रियों दोनों के लिए राहत की बात रही। हालांकि, रोडवेज को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस और परिवहन विभाग मामले की जांच में जुटे हैं और आग लगने के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 1 January 2026, 12:19 PM IST

Advertisement
Advertisement