Dehradun: डोईवाला उद्योग में अचानक विरोध! कर्मचारियों ने खोला ऐसा राज, जिसे प्रबंधन नहीं चाहता उजागर

देहरादून के डोईवाला के लाल तप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आरो फैक्ट्री में कर्मचारियों ने अचानक विरोध जताया। वे आरोप लगा रहे हैं कि प्रबंधन बिना कारण उन्हें नौकरी से निकाल रहा है और वेतन समेत अन्य समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 October 2025, 3:03 PM IST
google-preferred

Dehradun: डोईवाला के लाल तप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन उन्हें बिना किसी ठोस कारण के बाहर कर रहा है और उनके वेतन, अधिकारों सहित कई अन्य मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारी कंपनी के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन श्रम विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

कर्मियों का आरोप

कर्मचारियों ने कंपनी पर मानसिक शोषण का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कंपनी के प्रबंधन द्वारा उन्हें काम के प्रति उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।

प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद श्रम विभाग ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज किया और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

Dehradun: परवादून में कांग्रेस के युवा नेताओं की अहम बैठक, क्या तय हुई नई रणनीति?

कंपनी के बाहर हुआ जमकर हंगामा

आज सुबह 9 बजे से सैकड़ों कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें बिना कारण बाहर किया जा रहा है और इस मामले में श्रम विभाग ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है।

विरोध प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों का कहना है कि उनका वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी अनदेखी की जा रही है।

श्रम विभाग से की कार्रवाई की मांग

कर्मचारियों ने श्रम विभाग से मांग की है कि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएं। विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि वे तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।

Dehradun: अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला मंडल का चौथा सम्मेलन संपन्न

कर्मचारी नेता की बात

प्रदर्शन में शामिल एक कर्मचारी नेता ने बताया, "हम लंबे समय से अपनी समस्याओं का समाधान मांग रहे हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन और श्रम विभाग दोनों ही हमारे मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं। अगर जल्द ही हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो हम और भी बड़े कदम उठाएंगे।"

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 14 October 2025, 3:03 PM IST