Dehradun: डोईवाला उद्योग में अचानक विरोध! कर्मचारियों ने खोला ऐसा राज, जिसे प्रबंधन नहीं चाहता उजागर
देहरादून के डोईवाला के लाल तप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आरो फैक्ट्री में कर्मचारियों ने अचानक विरोध जताया। वे आरोप लगा रहे हैं कि प्रबंधन बिना कारण उन्हें नौकरी से निकाल रहा है और वेतन समेत अन्य समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा।