वेतन के इंतजार में टूटी हिम्मत… मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मी बोले- तीन महीने से रोटी तक नसीब नहीं
सोनभद्र के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में निजी कंपनी के अधीन काम करने वाले सफाईकर्मी तीन महीने से वेतन न मिलने से आक्रोशित हैं। हाथों में झाड़ू लेकर कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया, जिससे अस्पताल परिसर में चारों ओर गंदगी फैल गई। कर्मचारी बोले- जब तक मांगे नहीं मानी जातीं, सफाई कार्य नहीं होगा।