

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के व्यस्त और भीड़भाड़ वाले पलटन बाजार में गुरुवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिससे इलाके में हंगामा मच गया।
महिला ने खींचे पुलिसकर्मी के बाल
देहरादून: राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में गुरुवार को चोरी के प्रयास के बाद पकड़ी गई एक महिला ने हंगामा मचा दिया। महिला ने मौके पर पहुंची पुलिसकर्मी के बाल खींच लिए।
महिला की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर दुकानदारों ने तुरंत शोर मचाया और उसे पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर भीड़ जुट गई और महिला के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। महिला ने खुद को बचाने के लिए अपने बेटे की बीमारी का हवाला दिया, लेकिन दुकानदारों ने उसकी एक नहीं सुनी।
जानकारी के अनुसार उसने एक दुकान से मूर्ति और दो अंगूठियां चुराई थीं। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने महिला पुलिस पर ही हमला बोलते हुए महिला दारोगा के बाल पकड़ लिए।
महिला ने अपने बेटे की बीमारी का हवाला देकर बचने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर दिया।
अचानक हुई इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। काफी मशक्कत के बाद महिला को काबू में लिया गया।
पकड़े जाने के बाद महिला ने खुद को बचाने के लिए अपने बेटे के बीमार होने का हवाला दिया। बताया जा रहा है महिला नशे की हालत में थी।
Uttar Pradesh: साइबर ठगी करने वाले गैंग का महाराष्ट्र में पर्दाफाश, आला अधिकारी बन ऐसे करते थे ठगी
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला से पूछताछ की जा रही है कि क्या इसके पीछे कोई गैंग शामिल है या यह अकेली ही चोरी करती थी।
Uttarakhand News: 550 सरकारी स्कूलों को गोद लेंगे कॉरपोरेट समूह, मिलेगा नया आयाम
घटना के बाद बाजार में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। व्यापारी वर्ग का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बाजार में पुलिस की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Uttarakhand Crime: सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी! ब्लॉगर चढ़ा पुलिस के हत्थे
देहरादून का पलटन बाजार राज्य का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, जहां रोज़ाना हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं। इसी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोर और जेबकतरे अक्सर सक्रिय रहते हैं। इससे पहले भी इस बाजार में चोरी और जेबकटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे दुकानदारों में असंतोष व्याप्त है।