Dehradun News: 533 करोड़ की परियोजना पर भ्रष्टाचार की साया, प्रशासन पर उठा बड़ा सवाल

विकासनगर में 533 करोड़ रुपये की सीवरेज लाइन परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्य में गुणवत्ता की कमी और अनियमितताओं की शिकायत की। कार्यदाई कंपनी पर भी सवाल उठाए गए हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 September 2025, 1:49 PM IST
google-preferred

Dehradun: विकासनगर में चल रहे 533 करोड़ रुपये के सीवरेज और पेयजल लाइन बिछाने के कार्य में भ्रष्टाचार के आरोपों का सिलसिला तेज़ हो गया है। कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी विकासनगर (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा, जिसमें परियोजना में गुणवत्ता की कमी और अन्य अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है।

सीवरेज कार्य में गुणवत्ता की कमी

कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष शममी प्रकाश और उनके समर्थकों का कहना है कि इस परियोजना में प्रयुक्त पाइपलाइन की गुणवत्ता अत्यंत निम्न स्तर की है। उनका दावा है कि जिस प्रकार से कार्य किया जा रहा है, वह विकासनगर के निवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है। शहर कांग्रेस कमेटी के नेता स्पष्ट रूप से कहते हैं कि 533 करोड़ रुपये की भारी लागत पर जो परियोजना चल रही है, वह पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।

Dehradun: विकासनगर में ई-रिक्शा से भिड़ी रोडवेज बस, चालक की लापरवाही से युवक की मौत

समाजसेवी अरविंद शर्मा ने उठाया सवाल

समाजसेवी अरविंद शर्मा ने भी इस परियोजना के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में सही गुणवत्ता से कार्य नहीं हो रहा है। उनका मानना है कि जब कोई जनप्रतिनिधि इस परियोजना की प्रगति और गुणवत्ता की निगरानी नहीं कर रहा है, तो यह भ्रष्टाचार का नतीजा ही है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य में इस्तेमाल होने वाले उत्तर प्रदेश से बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रालियां परियोजना के कार्य को अंजाम देने के लिए लाई गई हैं, जो कानून की अवहेलना है और इसके साथ ही इसे कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी गंभीर प्रश्न उठते हैं।

कांग्रेस कमेटी के पूर्व नगर अध्यक्ष शममी प्रकाश

कांग्रेस कमेटी के पूर्व नगर अध्यक्ष शममी प्रकाश

कार्य में अनियमितताओं के संकेत

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सीवरेज और पेयजल लाइन बिछाने में भ्रष्टाचार और गुणवत्ता की कमी साफ दिखाई दे रही है। हालांकि, प्रशासन की तरफ से अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जो स्थानीय लोगों में गहरी निराशा पैदा कर रहा है। इस तरह के आरोपों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि कोई निगरानी या नियंत्रण न होने के कारण इस परियोजना का कार्य अधूरा और अधकचरा हो सकता है, जो अंततः पूरे शहर के लिए एक बड़ी समस्या का कारण बनेगा।

Uttarakhand: स्थायी राजधानी के लिये विशेष सत्र की मांग, गैरसैंण मार्च का ऐलान; दिल्ली में प्रदर्शन

कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व नगर अध्यक्ष शममी प्रकाश और अन्य पार्टी नेताओं ने उप जिलाधिकारी विकासनगर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि सीवरेज और पेयजल परियोजना की जाँच की जाए और किसी प्रकार की अनियमितताओं या भ्रष्टाचार के आरोपों पर कठोर कदम उठाए जाएं। उन्होंने प्रशासन से इस काम की पूरी जांच की और गुणवत्ता की सुनिश्चितता की मांग की है ताकि नागरिकों को अच्छा और सुरक्षित जलापूर्ति मिल सके।

Location :