Dehradun: त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा चाक चौबंद, कैमरों से होगी निगरानी

राजधानी देहरादून में धनतेरस और दीपावली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपराधों पर नियंत्रण रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया है। त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए धनतेरस से पीएसी मैदान में उतारी जाएगी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 October 2025, 3:59 AM IST
google-preferred

Dehradun: धनतेरस, दीपावली और भैया दूज को लेकर पुलिस प्रशासन ने जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह व शाम गश्त करने के दिए निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार धनतेरस, दीपावली और भैया दूज के अवसर पर होने वाली भीड़, बाजारों की रौनक और खरीदारी के बढ़ते चलन के चलते संभावित सुरक्षा खतरों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रमुख बाजारों पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी सहित माल्स, और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस बल ने इन स्थानों पर अतिरिक्त तैनाती की है ताकि चोरी, छेड़छाड़ और अन्य अपराधिक घटनाओं पर काबू पाया जा सके। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई गई है, जिससे सभी प्रमुख स्थानों पर नजर रखी जा सके। वहीं यातायात पुलिस ने भी त्योहारों के दौरान भारी ट्रैफिक को संभालने के लिए विशेष व्यवस्था की है और प्रमुख मार्गों पर पुलिस पिकेट्स लगाए हैं।

धनतेरस पर आभूषणों की खरीदारी होती है अधिक

धनतेरस पर शहरवासी गहनों की भारी मात्रा में खरीद करते हैं, ऐसे में मार्केट में फोर्स तैनात रहेगा। सिविल पुलिस के साथ-साथ यातायात पुलिस व सीपीयू भी लगातार मूवमेंट में रहेंगे। शहर के तिराहा व चौराहों पर दो से तीन पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि यातायात संचालित होता रहे।

देहरादून के DM सविन बंसल खुद उतरे खेत में, किसानों संग काटी धान की फसल, देखें वीडियो

पलटन बाजार के चारों तरफ बैरियर लगाए गए हैं, ताकि किसी भी परिस्थिति में चारपहिया वाहन बाजार में प्रवेश न कर सके। इसके अलवा चीता पुलिस भी लगातार गतिशील रहेगी।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए धनतेरस से पीएसी मैदान में उतारी जाएगी। प्रथम चरण में एक कंपनी व दो प्लाटून पीएसी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी। इसके अलावा शहर के लिए दो प्लाटून पीएसी सुरक्षा में तैनात करने की स्वीकृत मिल चुकी है। यह जवान भी जल्द ही तैनात कर दिए जाएंगे।

Uttarakhand: रेल यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, अब सप्ताह में 3 दिन चलेगी देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस

एसपी ने की सतर्कता बतरने की अपील

उन्होंने आमजन को त्यौहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खरीदारी के समय अपने कीमती सामान, जिसमें पर्स, मोबाइल और गहनों का विशेष ध्यान रखें। भीड़ में अजनबी व्यक्तियों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।

 

 

 

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 18 October 2025, 3:59 AM IST