Dehradun Road Accident: चकराता में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरा पिकअप, चालक गंभीर

देहरादून के चकराता में बुधवार को एक भयानक सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 13 August 2025, 7:01 PM IST
google-preferred

देहरादून: विकासनगर के चकराता में बुधवार को सड़क हादसे की खबर है। चकराता कोरबा सैंज बैंड के पास एक पिकअप गाड़ी कार को साइड देने के दौरान अनियंत्रित हो गई और करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

के चालक जा गिरी जिसमें की एक ड्राइवर मौजूद था आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार पिकअप में केवल चालक ही मौजूद था। हादसे के बाद ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसके शरीर में गुम चोट आई हुई है और सिर से खून बह रहा है।

घायल को अस्पताल ले जाते स्थानीय

जानकारी के अनुसार चकराता कोरबा सैंज बैंड के पास एक कार को साइड देने के दौरान पिकअप गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।

मौके पर समाजसेवी बचना शर्मा और युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी भाजपा ओमप्रकाश काला भी घटनास्थल पर पहुंचे और चालक को गहरी खाई से  स्थानीय लोगों की मदद से मेन रोड तक पहुंचाया। मौके पर एंबुलेंस 108 सेवा को भी फोन करके बुलाया।

चकराता में सड़क हादसा

बचना शर्मा ने बताया कि घायल ड्राइवर को सहिया चिकित्सालय ले जाया गया है।

समाजसेवी बचना शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना कहीं भी हो, सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए। यही सबसे बड़ी इंसानियत है।

 

Location :