Dehradun: देहरादून में देह व्यापार का भंड़ाफोड़, 5 गिरफ्तार

देहरादून के एक होटल में पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का बड़ा खुलाशा किया है जिससे होटल और गेस्ट हाउस संचालकों में हड़कंप मच गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 June 2025, 4:35 PM IST
google-preferred

Dehradun: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएनटीएफ) ने शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित राजा रोड पर एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया। पुलिस ने तीन महिलाएं, दो पुरुष और गेस्ट हाउस के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। छापेमारी के बाद स्थानीय होटल और गेस्ट हाउस संचालकों में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यजू संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार महिलाएं बिहार व बंगाल की रहने वाली हैं।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में गुपचुप तरीके से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने शनिवार रात को छापेमारी की। जिसमें छापेमारी के दौरान अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक हालत में दो पुरुष और तीन महिलाए मिली।

पुलिस ने बताया कि संचालक महिलाएं व युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करवा रहा है। सूचना पर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस की पूछताछ में गेस्ट हाउस के मैनेजर ने बताया कि गेस्ट हाउस को नरेंद्र सिंह रावत निवासी चमोली ने लीज पर लिया है। गेस्ट हाउस में बाहरी राज्यों की रहने वाली उनकी परिचित महिलाओं से देह व्यापार करवाया जाता है।

वह ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उन्हें महिलाओं की जानकारी देकर गेस्ट हाउस में बुलाता है तथा उनसे कमीशन लेकर उन्हें महिलाओं व युवतियों के पास भेजता है।

पुलिस ने छापेमारी में गेस्ट हाउस के मैनेजर तापस शाहू निवासी ग्राम शांतडा, पोस्ट जस्कगरी, थाना रामनगर, तहसील कान्तई जिला ईस्ट मिगनापुर पश्चिम बंगाल सहित कमलेश साहनी निवासी रागवा पोस्ट कोरा थाना सिमवाड़ा जिला दरभंगा, बिहार, निक्का देवी निवासी ग्राम रागवा पोस्ट कोरा थाना सिमबाड़ा, दरभंगा, बिहार, संजीत कुमार निवासी कमलवीधा, पोस्ट बुन्दावन, थाना- अररिया, तहसील अररिया, जिला शिवपुरा, पटना, बिहार, गुल्ली देवी निवासी ग्राम सुहागपुर चौक, थाना प्लासी, जिला अरिया, बिहार वर्तमान निवासी रायपुर, देहरादून और मनु गुरुंग निवासी बस्ती दलसिंहपारा टी गार्डन जलपाइगुड़ी, बंगाल वर्तमान निवासी प्रेमनगर को गिरफ्तार किया।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 29 June 2025, 4:35 PM IST