

देहरादून जिले के प्रेमनगर, सुधोवाला और सेलाकुई क्षेत्रों में संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेडिकल स्टोर पर छापेमारी
देहरादून : देहरादून जिले के प्रेमनगर, सुधोवाला और सेलाकुई क्षेत्रों में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण (छापेमारी) की गई। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कहीं किसी मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवाइयों की बिक्री तो नहीं की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस छापेमारी का नेतृत्व सिविल जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीमा डूंगराकोटी ने किया। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों से डीएलएसए और ड्रग विभाग मिलकर इस प्रकार की नियमित छापेमारी कर रहे हैं।
अब तक देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कई मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया जा चुका है। इस प्रक्रिया के तहत दवाइयों की गुणवत्ता, एक्सपायरी तिथि और उनके रख-रखाव की स्थिति को परखा जाता है।
सीमा डूंगराकोटी ने कहा, "हमारी कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति गलत या एक्सपायरी दवा का सेवन न कर सके। यदि कोई ऐसी दवा बाजार में उपलब्ध होती है, तो इससे व्यक्ति की सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है और कभी-कभी जानलेवा घटनाएं भी हो सकती हैं। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई बेहद जरूरी है।"
ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने निरीक्षण के दौरान स्टोर मालिकों से आवश्यक दस्तावेज मांगे और दवाइयों की लिस्ट का मिलान किया। कुछ दुकानों में अनियमितताएं पाए जाने पर नोटिस भी जारी किए गए हैं। साथ ही, चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि दोबारा ऐसी स्थिति पाई गई, तो संबंधित स्टोर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण की यह पहल न केवल जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि मेडिकल स्टोर संचालकों को भी उनके उत्तरदायित्व का एहसास कराती है। सीमा डूंगराकोटी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि दवा के नाम पर किसी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ न हो।
इस संयुक्त अभियान की स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी सराहना की है और उम्मीद जताई कि ऐसी सतर्कता से लोगों की सेहत और जीवन सुरक्षित रहेंगे।