

देहरादून के डोईवाला में बुधवार को एक पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमले की बड़ी खबर सामने आयी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले में तहरीर देता पीड़ित पक्ष
Dehradun: राजधानी के डोईवाला माजरी ग्रांट शेरगढ़ इलाके में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पूर्व सैनिक गंभीर से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
माजरी ग्रांट निवासी अमरीक सिंह ने तहरीर में बताया कि अमनप्रीत सिंह निवासी शेरगढ़ उनकी अनुपस्थिति में उनके घर आया और उनके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके कुछ देर बाद अमनप्रीत सिंह ने उसे अपने घर बुलाया और धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें उसका बांया कान कट गया और कान पर 12 टांके आए हैं।
उसने बताया कि आरोपी अमनप्रीत सिंह स्वयं को खालिस्तानी बताता है।
हमले में घायल पूर्व सैनिक अमरीक सिंह
पीड़ित अमरीक सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व सैनिक है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि पीड़ित अमनप्रीत सिंह ने तहरीर में बताया कि अमरीक सिंह बीते मंगलवार को अपने साथियों के साथ नशे में उनके घर पहुंचा और उनकी माताजी मनजीत कौर के साथ अभद्र व्यवहार किया। माता जी के बचाव में जब कोशिश की गई तो अमरीक सिंह मारपीट पर उतारू हो गया।
थाने में तहरीर देते पीड़ित पक्ष
पुलिस ने बताया कि एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
खबर अपडेट हो रही है...