Dehradun: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विकास नगर में कैंडल मार्च

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में देहरादून के विकास नगर में स्थानीय लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 April 2025, 2:05 PM IST
google-preferred

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में शनिवार शाम को विकास नगर में एक शांति कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी संस्थाएं और व्यापार मंडल के सदस्य शामिल हुए। मार्च नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए मुख्य चौक पर समाप्त हुआ, जहां सभी ने मोमबत्तियां जलाकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। इस मौके पर माहौल गमगीन था, लेकिन लोगों में आतंकवाद के प्रति गहरा आक्रोश और पीड़ितों के प्रति संवेदना दिखी।

पहलगाम हमले के विरोध में केैंडल मार्च करते स्थानीय लोग

इस अवसर पर विकास नगर व्यापार मंडल ने एकजुट होकर बाज़ार बंद रखा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि यह हमला न केवल पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों पर है, बल्कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हम इस अमानवीय घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

उन्होंने कहा कि देश अब और चुप नहीं बैठ सकता। हम केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हैं कि दोषियों को ऐसी सजा दी जाए जिससे भविष्य में कोई भी आतंकवादी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके। यह वक्त एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने का है।

इस दौरान लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूती दी। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे शांति चाहते हैं, लेकिन आतंक के खिलाफ सख्त रुख जरूरी है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। देश में इस घटना की हर जगह निंदा की जा रही है और आतताइयों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है।

इस तरह का शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त विरोध यह दर्शाता है कि देश का हर नागरिक आतंकवाद के खिलाफ है और शांति, सुरक्षा तथा न्याय की उम्मीद में एकजुट है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 26 April 2025, 2:05 PM IST