Crime in Haridwar: दिनदहाड़े महिला से झपटमारी करने वाला ऐसे आया शिकंजे में

हरिद्वार पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। पुलिस ने शनिवार को महिला से झपटमारी करने वाले आरोपी महज 24 घंटे के बाद गिरफ्तार किया है।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 21 September 2025, 2:38 PM IST
google-preferred

Haridwar: हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने शनिवार को महिला से झपटमारी करने वाले आरोपी महज 24 घंटे के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी झपटमार के कब्जे से झपटे हुए कुंडल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के अनुसार घटना 19 सितंबर की है। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला अपने दैनिक कार्य में व्यस्त थी कि तभी एक शातिर बदमाश बाइक से आया और उसके कान से झपट्टा मारकर सोने जैसे दिखने वाले पीतल धातु के कुंडल लेकर फरार हो गया। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की और तकनीकी मदद का सहारा लिया।

हरिद्वार में पुलिस का शिकंजा, सात जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, समाज विरोधी गतिविधियों पर कसा शिकंजा!

जांच में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस आरोपी ने 20 सितंबर को नहर पतली पर चेकिंग के दौरान  संदिग्ध युवक को रोका।  इस दौरान तलाशी लेने पर उसके कब्जे से झपटे गए कुंडल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नसरत (25) पुत्र खलील, निवासी इककड़कला, थाना पथरी, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपी पर अतिरिक्त धाराएं भी लगाई हैं।

हरिद्वार में 5 राजस्व निरीक्षकों का तबादला, इनको मिली यहां तैनाती

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Location :