उत्तरकाशी आपदा को लेकर अजय भट्ट का विवादास्पद बयान; कांग्रेस ने उठाए सवाल, किया विरोध प्रदर्शन

नगर कांग्रेस कमेटी, डोईवाला ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट के उत्तरकाशी आपदा पर दिए बयान की आलोचना करते हुए उनका पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने बयान को असंवेदनशील और शर्मनाक बताया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 August 2025, 4:01 PM IST
google-preferred

Dehradun: गुरुवार को नगर कांग्रेस कमेटी, डोईवाला के अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में शहीद श्री देव सुमन चौक, जौलीग्रांट में एक प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में नैनीताल सांसद अजय भट्ट के उस बयान का विरोध किया गया, जिसमें उन्होंने उत्तरकाशी में आई आपदा को लेकर असंवेदनशील टिप्पणी की थी।

अजय भट्ट के बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी और आक्रोश था। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा, "अजय भट्ट का बयान बेहद शर्मनाक और बेतुका है। आप पहाड़ के लोगों की बलि चढ़ा रहे हैं और फिर ऐसी घटनाओं को छोटी बताकर उन परिवारों की भावनाओं का मजाक बना रहे हैं, जो आपदा से प्रभावित हैं और जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।"

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि अजय भट्ट ने जो टिप्पणी की है, वह न केवल असंवेदनशील है, बल्कि उत्तराखंड के पहाड़ी लोगों के प्रति उनकी अनदेखी और उपेक्षा को भी दर्शाती है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भट्ट के बयान ने आपदा प्रभावित परिवारों की पीड़ा को कम करके आंका और उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाई।

डोईवाला एनएसयूआई अध्यक्ष राहुल आर्य ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "अजय भट्ट के बयान से उत्तराखंड में आक्रोश है। पहाड़ के विकास के नाम पर जो विनाश हो रहा है, उसके परिणाम आज पहाड़ के लोगों को भुगतने पड़ रहे हैं।"

इस मौके पर कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी अपना समर्थन जताया और अजय भट्ट के बयान की कड़ी आलोचना की। प्रदर्शन में गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन मनोज नौटियाल, जिला कांग्रेस महासचिव शार्दूल नेगी, नगर उपाध्यक्ष रणबीर नेगी, मंडल उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश कला, नगर उपाध्यक्ष मनोज चमोली, मुकेश चमोली, नगर सचिव जसवंत नेगी, आशीष, प्रकाश राणा, छात्र नेता मुकेश कुमार, वंश कुमार, यश, आशु ठाकुर और सोहेब भी शामिल थे।

इस प्रदर्शन का उद्देश्य न केवल अजय भट्ट के बयान के विरोध के रूप में था, बल्कि यह पहाड़ के विकास के मुद्दे पर एक गंभीर सवाल खड़ा करने के लिए भी था। कार्यकर्ताओं ने यह मांग की कि सरकार और सांसदों को पहाड़ी इलाकों में हो रही तबाही और लोगों की पीड़ा को समझना चाहिए और उनके विकास के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 7 August 2025, 4:01 PM IST